(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
5 मैच में एक शतक और दो फिफ्टी, बटलर-बेयरस्टो से खतरनाक है इंग्लैंड का 24 साल का यह विकेटकीपर बल्लेबाज
Jamie Smith: अब तक जैमी स्मिथ 5 टेस्ट मैचों में 1 शतक के अलावा 2 बार पचास रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं. टेस्ट फॉर्मेट में जैमी स्मिथ ने 70.14 की स्ट्राइक रेट और 50.5 की एवरेज से 404 रन बटोरे हैं.
Jamie Smith Profile: आपने इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो को बल्लेबाजी करते जरूर देखा होगा. जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो अपनी बल्लेबाजी से बड़े-बड़े गेंदबाजों के होश फाख्ता कर देते हैं. वहीं, अब जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो की मार झेलने वाले विपक्षी गेंदबाजों की खैर नहीं... जी हां, इंग्लैंड का 24 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ अपनी बल्लेबाजी से धूम मचा रहा है. जैमी स्मिथ के बारे में कहा जा रहा है कि यह बल्लेबाज जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो से खतरनाक है.
काबिलेतारीफ हैं जैमी स्मिथ के आंकड़े
जैमी स्मिथ के आंकड़े तस्दीक करते हैं कि वह विपक्षी गेंदबाजों के लिए बड़े आफत बनेंगे. अब तक जैमी स्मिथ 5 टेस्ट मैचों में 1 शतक के अलावा 2 बार पचास रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं. टेस्ट फॉर्मेट में जैमी स्मिथ ने 70.14 की स्ट्राइक रेट और 50.5 की एवरेज से 404 रन बटोरे हैं. इस फॉर्मेट में जैमी स्मिथ का बेस्ट स्कोर 111 रन है. इसके अलावा जैमी स्मिथ इंग्लैंड के लिए 2 वनडे खेल चुके हैं. वनडे फॉर्मेट में प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह बल्लेबाज अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से छाप छोड़ने के लिए तैयार है.
जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो...
वहीं, जोस बटलर के करियर पर नजर डालें तो इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 57 टेस्ट मैचों के अलावा 181 वनडे और 124 टी20 मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है. टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट में जोस बटलर के नाम क्रमशः 2907, 5022 और 3264 रन दर्ज हैं. इन तीनों फॉर्मेट में जोस बटलर ने क्रमशः 2, 11 और 1 बार शतक का आंकड़ा पार किया है. जॉनी बेयरस्टो की बात करें तो इस बल्लेबाज ने 100 टेस्ट मैचों के अलावा 107 वनडे और 80 टी20 मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है. इन तीनों फॉर्मेट में जॉनी बेयरस्टो के नाम क्रमशः 6042, 3868 और 1671 रन दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें-