इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ जेम्स फोस्टर ने क्रिकेट जगत को अलविदा कह दिया है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 टीम का हिस्सा रहे इस स्टार ने काउंटी में अपना कॉन्ट्रेक्ट रिन्यू नहीं होने के बाद ये फैसला लिया.


38 साल के विकेटकीपर ने इंग्‍लैंड के लिए 7 टेस्‍ट, 11 वनडे और 5 T20 मैचों में अपना खेल दिखाया है.


फोस्टर ने साल 2001 में अपने वतन इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था और साल 2009 में आखिरी अपनी टीम के लिए अंतराष्ट्रीय मैच खेलते दिखे थे. इसके बाद से उन्होंने कभी भी अंतराष्ट्रीय टीम में वापसी का मौका नहीं मिल.


काउंटी में उनकी टीम एसेक्स ने फोस्टर का कॉन्ट्रेक्ट रिन्यू नहीं किया जिसकी वजह से उन्होंने पूरी तरह से क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना लिया. इस सीज़न के बाद उनका कॉन्ट्रेक्ट खत्म होने वाला है जिसकी वजह से वो अब आगे कभी भी मैदान पर नज़र नहीं आएंगे.


जेम्‍स फोस्‍टर ने कहा, 'मैंने यह फैसला काफी विचार कर लिया है। मुझे पता है कि 2017 में कितनी मेहनत के बाद मुझे विजेता टीम में जगह बनाने का मौका मिला था। मुझे लगता है कि यह मेरे लिए सही फैसला है। मैं अब कोचिंग में अपना ध्यान लगाना चाहता हूं।’


फोस्टर भले ही अंतराष्ट्रीय स्तर पर बहुत बड़ा कमाल नहीं कर सके हों. लेकिन फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में उन्होंने 13 हज़ार से ज्यादा रन बनाए हैं. जिसमें 23 शतक और 70 अर्धशतक भी शामिल हैं.