इंडियन क्रिकेट टीम जल्द ही तीन महीने लंबे टूर के लिए इंग्लैंड रवाना होने वाली है. इस दौरे पर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगी. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम के जीत दर्ज करने का दावा किया है. वॉन का मानना है कि ड्यूक गेंद सीरीज में इंग्लैंड की जीत का सबसे बड़ा फैक्टर बन सकती है.
पूर्व कप्तान का मानना है कि आगामी टेस्ट सीरीज में जोए रूट और विराट कोहली टॉप स्कोरर होंगे जबकि जसप्रीत बुमराह और क्रिस वोक्स टॉप विकेट टेकर गेंदबाज साबित होंगे. वॉ ने कहा, "इंग्लैंड जीतेगा. हमेशा जब इंग्लैंड को दौरा करना पड़ा है तो, उन पर ताबड़तोड़ प्रहार किया गया है. और हर बार जब भारत ने इंग्लैंड का दौरा किया है, तो इसका उल्टा हुआ है. इंग्लैंड घर पर एक ऐसी टीम है जिसे ड्यूक गेंद से हराना बहुत मुश्किल है."
वॉन ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि विराट कोहली और जो रूट टॉप स्कोरर होंगे, जबकि जसप्रीत बुमराह और क्रिस वोक्स सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रूप में उभरेंगे."
ऋषभ पंत पर भी रहेंगी नज़रें
46 साल के वॉन का मानना है कि 18 जून से शुरू होने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन और भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को देखना शानदार होगा. पूर्व कप्तान ने कहा, "काइल जेमिसन के लिए टेस्ट करियर की शुरूआत शानदार रही है. उनके बाद पंत हैं, जोकि विश्व क्रिकेट के स्टार हैं. पिछले कुछ महीनों के दौरान उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, खासकर आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में."
बता दें कि पिछले एक दशक में इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. पिछले दशक में इंडिया ने इंग्लैंड में तीन टेस्ट सीरीज खेली और सभी में बुरी हार का सामना करना पड़ा. विराट कोहली की अगुवाई में हालांकि टीम इंडिया अब पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा मजबूत नज़र आ रही है.
महेंद्र सिंह धोनी के मुरीद हैं विराट कोहली, तारीफ में कही बहुत बड़ी बात