IND Vs ENG: भारत के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू होने जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम अश्विन की चुनौती से निपटने की तैयारी कर रही है. पूर्व दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को वो तरीका बताया है जिससे अश्विन की गेंदबाजी का सामना करने में आसनी हो सकती है. पीटरसन ने 2012 में अश्विन की गेंदबाजी का सामना करते हुए मुंबई में 186 रन की पारी खेली थी और भारत को मात देने में कामयाबी हासिल की थी.


पीटरसन का कहना है कि 186 रन की पारी खेलते हुए उन्होंने अश्विन की गेंदबाजी का तोड़ निकाल लिया था. पीटरसन ने कहा अश्विन को ऑफ साइड में अटैक करना उन्हें हैंडल करने का बेस्ट तरीका है और इससे अश्विन का 'दूसरा' भी पकड़ में आ जाता है. भारत के स्पिन अटैक में अश्विन के अलावा जडेजा, कुलदीप और अक्षर पटेल भी शामिल हैं. ऐसे में पीटरसन की सलाह इंग्लैंड के बल्लेबाजों के काफी काम आ सकती है.


जडेजा से बचने का तरीका भी बताया


अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में पीटरसन ने कहा, ''मुझे अश्विन का दूसरा समझ में आ गया था. वो आज भी उसी तरह से गेंदबाजी करते हैं. दूसरा फेंकते हुए अश्विन के हाथ में बदलाव देखने को मिलता है. यहीं से अश्विन पर अटैक किया जा रहा है. मुझे पूरा भरोसा हो गया था कि अश्विन कब दूसरा फेंकने वाले हैं. मैंने हर बार अश्विन को ऑफ साइड में अटैक किया और गेंद को चौके या फिर छक्के के लिए बाउंड्री लाइन से बाहर भेजा.''


पीटरसन ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को एलबीडब्लू होने से बचने की सलाह दी है. पीटरसन का मानना है कि अश्विन के अलावा जडेजा और अक्षर पटेल इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ा खतरा है. पीटरसन का मानना है कि अगर इंग्लैंड के बल्लेबाज जडेजा के खिलाफ आगे आकर खेलते हैं तो उन्हें कामयाबी मिल सकती है.