England vs New Zealand T20 World Cup 2022: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को ब्रिसबेन में खेले गए मैच में रनों से हरा दिया. इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 180 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 159 रन ही बना सकी. इंग्लैंड के लिए जोस बटलर ने शानदार अर्धशतक लगाया. उन्होंने 47 गेंदों का सामना करते हुए 73 रन बनाए. सैम कर्रन ने टीम के लिए 2 विकेट झटके. न्यूजीलैंड के लिए ग्लैन फिलिप्स ने 62 रनों की पारी खेली.


इंग्लैंड के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही. ओपनर खिलाड़ी डेवोन कॉनवे महज 3 रन बनाकर आउट हुए. फिन एलन भी 16 रन बनाकर चलते बने. उन्होंने 11 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्का लगाया. कप्तान केन विलियमसन ने ग्लैन फिलिप्स के साथ अहम साझेदारी निभाई. विलियमसन 40 गेंदों का सामना करते हुए 40 रन बनाकर आउट हुए.


जेम्स नीशम कुछ खास नहीं कर पाए. वे 3 गेंदों में एक चौके की मदद से 6 रन बनाकर आउ हुए. डेरिल मिशेल भी 3 रन बनाकर चलते बने. ग्लैन फिलिप्स ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने 36 गेंदों का सामना करते हुए 62 रन बनाए. फिलिप्स की पारी में 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. मिचेल सेंटनर 16 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 10 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्का लगाया. ईश सोढी 6 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह न्यूजीलैंज की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी. 


इंग्लैंड के लिए सैम कर्रन और क्रिस वोक्स ने 2-2 विकेट लिए. कर्रन ने 4 ओवरों में 26 रन दिए. जबकि वोक्स ने 4 ओवरों में 33 रन दिए. बेन स्टोक्स ने एक ओवर में 10 रन देकर एक विकेट लिया. मार्क वुड ने 3 ओवरों में 25 रन देकर एक विकेट लिया. 


इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए. इस दौरान जोस बटलर ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 47 गेंदों का सामना करते हुए 73 रन बनाए. बटलर की इस पारी में 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. एलेक्स हेल्स ने भी अर्धशतक लगाया. उन्होंने 40 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन बनाए. हेल्स ने 7 चौके और एक छक्का लगाया. लिविंगस्टोन ने 20 रनों का योगदान दिया. उन्होंने 14 गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगाया. 


न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने 2 विकेट झटके. लेकिन वे काफी महंगे भी साबित हुए. उन्होंने 4 ओवरों में 45 रन दिए. टिम साउदी ने 4 ओवरों में 43 रन देकर एक विकेट लिया. सेंटनर ने 4 ओवरों में 25 रन देकर एक विकेट लिया. ईश सोढी ने 4 ओवरों में 23 रन देकर एक विकेट लिया. 


यह भी पढ़ें : IND vs BAN Test: रहाणे-विहारी को टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, चेतन शर्मा ने बताया कारण