Womens Ashes 2023 Australia vs England: महिला एशेज सीरीज 2023 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. इसके पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की. इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 154 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19.5 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. इस दौरान इंग्लैंड के लिए लॉरेन बेल ने अच्छी बॉलिंग की. उन्होंने एलिस पेरी का विकेट लिया. पेरी के विकेट का वीडियो इंग्लैंड ने ट्वीट किया है.
दरअसल इंग्लैंड के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरे ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एलिस पेरी नंबर 6 पर बैटिंग करने उतरीं. इस दौरान वे 6 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुईं. उन्हें लॉरेन बेल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. लॉरेन ने 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर पेरी को बोल्ड किया. यह गेंद इतनी खतरनाक थी कि वे समझ ही नहीं पाईं और शॉट खेलने के चक्कर में विकेट गंवा बैठीं. इंग्लैंड क्रिकेट ने इसका वीडियो शेयर किया है. इस पर फैंस कई तरह का रिएक्शन दे रहे हैं.
गौरतलब है कि इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 153 रन बनाए. इस दौरान ओपनर डंकली ने 56 रनों की पारी खेली. उन्होंने 49 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके लगाए. एमी जॉन्स 40 रन बनाकर नाबाद रहीं. उन्होंने 21 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 2 छक्के लगाए. कप्तान नाइट ने 29 रनों की पारी खेली. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. बेथ मूनी 61 रन बनाकर नाबाद रहीं. उन्होंने 47 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके लगाए. गार्डेनर ने 31 रनों का योगदान दिया. ग्रेस हैरिस बिना खाता खोले आउट हुईं. सदरलैंड 9 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. इंग्लैंड के लिए लॉरेन ने 4 ओवरों में 32 रन देकर 2 विकेट लिए. सोफिया और ग्लेन को भी 2-2 विकेट मिले.
यह भी पढ़ें : Ashes Series 2023: मिचेल स्टार्क के कैच लेने के बावजूद क्यों नॉट आउट रहे बेन डकेट, MCC ने बताया कारण