England Women vs India Women: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आयोजन बर्मिंगम में हो रहा है. इसमें महिला क्रिकेट का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. भारत ने इस मुकाबले के लिए टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कि इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है.


टॉस के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने कहा,  ''हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं. यह एक नया ट्रैक है. अब टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने का यह सही समय है. हमारे गेंदबाज अच्छा कर रहे हैं. वे जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं उससे मैं काफी खुश हूं.''


गौरतलब है कि भारत को टूर्नामेंट के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में टीम इंडिया को 3 विकेट से शिकस्त मिली थी. लेकिन टीम ने अगले ही मैच में शानदार वापसी की और पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया. इसके बाद तीसरे मैच में भारत ने बारबाडोस को 100 रनों से हराया था.


इंग्लैंड महिला (प्लेइंग इलेवन): डेनिएल व्याट, सोफिया डंकले, नताली साइवर (कप्तान) एमी जोन्स (विकेटकीपर), मैया बाउचियर, एलिस कैप्सी, कैथरीन ब्रंट, सोफी एक्लेस्टोन, फ्रेया केम्प, इस्सी वोंग, सारा ग्लेन


भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, राधा यादव, स्नेह राणा, मेघना सिंह, रेणुका सिंह


यह भी पढ़ें : IND vs WI: टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज, जानें पिच और मौसम से लेकर लाइव टेलीकास्ट तक की पूरी डिटेल


CWG 2022 Wrestling: आज फिर कुश्ती में बरसेंगे मेडल, ये 6 भारतीय पहलवान लगाएंगे गोल्ड पर दांव