Eoin Morgan Retirement: इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के लिमिटेड ओवर कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) की कप्तानी में इंग्लैंड ने साल 2019 में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) अपने नाम किया. दरअसल, इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू इंग्लैंड के लिए किया था, लेकिन साल 2009 में आयरलैंड (Ireland) छोड़कर इंग्लैंड टीम का हिस्सा हो गए. इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने इंग्लैंड के लिए 225 वनडे मैचों के अलावा 72 टी20 मैचों में हिस्सा लिया. वहीं, इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने इंग्लैंड के लिए 16 टेस्ट मैच भी खेले.


लिमिटेड ओवर में इंग्लैंड के सबसे सफल कप्तान हैं मॉर्गन


T20 वर्ल्ड कप 2016 (T20 World Cup 2016) में इंग्लैंड की टीम फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन फाइनल में वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. उस इंग्लैंड टीम के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) थे. हालांकि, साल 2019 में इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) की कप्तानी में इंग्लैंड पहली बार वनडे विश्व कप (ODI World Cup) जीतन में कामयाब रहा. इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है. वहीं, इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) इंग्लैंड के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं. इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने इंग्लैंड के लिए 225 वनडे मैचों में 13 शतकों के साथ 6957 रन बनाए. कप्तान के तौर पर इयान मॉर्गन (Eoin Morgan) ने 76 मैच जीते, इस दौरान जीत प्रतिशत 65.25 का रहा.


टी20 क्रिकेट में भी खूब चला मॉर्गन का बल्ला


वहीं, टी20 क्रिकेट में भी इयान मॉर्गन (Eoin Morgan) का बल्ला खूब बोला. उन्होंने 115 टी20 मैचों में 136.18 की औसत से 2458 रन बनाए. इस दौरान मॉर्गन (Eoin Morgan) ने 14 बार पचास का आंकड़ा पार किया. दरअसल, इयॉन मॉर्गन (Eoin Morgan) इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे सफल टी20 कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में टीम ने 72 मैचों में से 42 मैच जीते हैं. अपने रिटायरमेंट के बाद इयॉन मॉर्गन (Eoin Morgan) ने कहा कि मैं टीमों के लिए खेला, मैं काफी लकी रहा. साथ ही उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की टीम लिमिटेड ओवर क्रिकेट में पहले से काफी बेहतर हो गई है.


ये भी पढ़ें-


India Tour of England: इंग्लिश फोटोग्राफर ने विराट कोहली को दिया धन्यवाद, ऐसी है पूरी कहानी


Eoin Morgan Retirement: इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन ने किया संन्यास का ऐलान, जानें कैसा रहा अब तक का करियर