AUS vs ENG 2022, Jos Buttler: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 3 T20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका. इस तरह इंग्लैंड ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लिया. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरे मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 12 ओवर में 2 विकेट पर 112 रन बनाए. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 12 ओवर में 130 रनों का लक्ष्य मिला. इंग्लैंड के लिए कप्तान जोस बटलर ने सबसे ज्यादा रन बनाए.


जोस बटलर की शानदार बल्लेबाजी


इंग्लैंड के लिए कप्तान जोस बटलर ने 41 गेंदों पर नाबाद 65 रनों की पारी खेली. इसके अलावा डेविड मलान ने 19 गेंदों पर 23 रनों का योगदान दिया. बेन स्टोक्स ने 10 गेंदों पर नाबाद 17 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को 1-1 कामयाबी मिली. इंग्लैंड के 130 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. बारिश के कारण खेल रोके जाने के वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम के 3.5 ओवर में 30 रनों पर 3 खिलाड़ी पवैलियन लौट चुके थे, लेकिन बारिश के कारण आगे का खेल नहीं हो सका.


क्रिस वोक्स की घातक गेंदबाजी


ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ऑरोन फिंच बिना कोई रन बनाए पवैलियन लौट गए. ऑरोन फिंच को तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने आउट किया. इसके अलावा ऑरोन फिंच के साथ ओपनिंग करने उतरे ग्लेन मैक्सवेल भी सस्ते में आउट हो गए. ग्लेन मैक्सवेल 9 गेंदों पर 8 रन बनाकर चलते बने. ग्लेन मैक्सवेल को भी क्रिस वोक्स ने आउट किया. वहीं, मिचेल मार्श भी बिना कोई रन बनाए क्रिस वोक्स का शिकार बने. इस तरह क्रिस वोक्स ने 2 ओवर में 4 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया.


ये भी पढ़ें-


David Warner: डेविड वार्नर से हट सकता है लाइफ टाइम कप्तानी नहीं करने का बैन, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया करेगा नियमों में बदलाव


Rohit Sharma Tweet: रोहित शर्मा का ट्वीट, कहा- नई टीम बना रहा हूं..., तो चेन्नई सुपर किंग्स ने दी ये प्रतिक्रिया