T20 World Cup Final: पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी इंग्लैंड टीम, जानें जीत के बड़े कारण
T20 World Cup 2022: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. इस तरह इंग्लैंड ने दूसरी बार यह खिताब जीता है.
PAK vs ENG 2022: रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच खेला गया. इस खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड के सामने पाकिस्तान की टीम थी. इस मैच में जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम ने पाकिस्तान को हरा दिया. इंग्लैंड टीम ने दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया है. इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कर्रन को प्लेयर ऑफ मैच के अलावा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया. इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में 3 खिलाड़ियों को पवैलियन का रास्ता दिखाया.
इंग्लैंड के गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी
पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में पहले इंग्लैंड के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की. वहीं, इसके बाद बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया. दरअसल, इंग्लैंड की कसी हुई गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 137 रन बना सकी. इंग्लैंड के लिए सैम कर्रन ने 3 विकेट झटके. जबकि इसके अलावा आदिल रशीद और क्रिस जॉर्डन ने 2-2 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को 1 सफलता मिली.
इंग्लैंड की गेंदबाजी के सामने जूझते रहे पाकिस्तानी बल्लेबाज
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया. सैम कर्रन ने अपने 4 ओवर में महज 12 रन दिए. वहीं, पाकिस्तानी बल्लेबाज आदिल रशीद और क्रिस जॉर्डन के 4 ओवर में क्रमशः 22 और 27 रन बना सके. इसके अलावा बेन स्टोक्स के 4 ओवर में 32 और क्रिस वोक्स के 3 ओवर में 26 रन बने. बाकी का काम इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कर दिया. खासकर, बेन स्टोक्स एक बार मैच विनर के तौर पर ऊभरे. बेन स्टोक्स ने 49 गेंदों पर नाबाद 52 रनों की पारी खेली. जबकि जोस बटलर, हैरी ब्रूक और मोईन अली ने क्रमशः 26, 20 और 19 रनों का योगदान दिया.
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup Final: ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने कैसे इंग्लैंड को दूसरी बार बनाया वर्ल्ड चैंपियन