ENG Vs AUS: इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला किया, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ENG Vs AUS: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इंग्लैंड के लिए इस मैच को जीतना हर हाल में जरूरी है.
ENG Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे एशेज सीरीज के चौथे मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इंग्लैंड फिलहाल एशेज सीरीज में 1-2 से पीछे है और सीरीज में बने रहने के लिए उसे हर हाल में इस मैच को जीतना होगा. अगर इंग्लैंड यह मैच जीतने में कामयाब नहीं होती है तो ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज को रिटेन करने में कामयाब रहेगी. इंग्लैंड की टीम में इस मैच के लिए एक बदलाव हुआ है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम में एशेज सीरीज के चौथे मुकाबले के लिए दो बदलाव किए गए हैं.
इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में जीत हासिल करके सीरीज को जिंदा रखा है. हालांकि जीत के बावजूद इंग्लैंड की टीम में एक बदलाव हुआ. सीरीज में अब तक असरदार साबित नहीं हुए ऑली रॉबीनसन को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की इस मैच के लिए टीम में वापसी हुई है.
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच के लिए एक बड़ा दांव खेला है. टीम में किसी भी स्पिनर को जगह नहीं दी गई है. पिछले मैच में चोटिल होने की वजह से नहीं खेल पाए कैमरुन ग्रीन की वापसी हुई है. मार्श अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे हैं. मर्फी को बाहर किया गया है. इसके साथ ही बौलेंड के स्थान पर हेजलवुड की वापसी हुई है.
12 साल में यह पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलिया किसी टेस्ट मैच में बिना किसी स्पिनर के मैदान पर उतरी है. इसके साथ ही दो ऑलराउंडर्स पर चौथे और पांचवें गेंदबाज के लिए निर्भर होने का भी ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा दांव खेला है.
ऐसी है प्लेइंग 11
चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- बेन डकेट, जैक क्रॉली, मोईन अली, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), हैरी ब्रूक, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन.
चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, कैमरुन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड.