एशेज: साथी खिलाड़ी पर शराब फेंकने की वजह से इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज डकेट हुए निलंबित
इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट को शनिवार को पर्थ के एक बार में रात में शराब संबंधी मामले के कारण निलम्बित कर दिया गया है.
![एशेज: साथी खिलाड़ी पर शराब फेंकने की वजह से इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज डकेट हुए निलंबित englands ben duckett dropped from ashes tour match for pouring drink over james anderson in perth bar एशेज: साथी खिलाड़ी पर शराब फेंकने की वजह से इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज डकेट हुए निलंबित](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2017/12/u2uKkqMHub.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पर्थ: इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट को शनिवार को पर्थ के एक बार में रात में शराब संबंधी मामले के कारण निलम्बित कर दिया गया है. इंग्लिश वेबसाइट्स की खबरों के मुताबिक डकेट ने पर्थ बार में टीम के साथी खिलाड़ी जेम्स एंडरसन पर शराब फेंकने की कोशिश की. जिसके बाद उन पर ये कार्रवाई की गई.
बार कांड का साया इंग्लैंड की टीम का पीछे छोड़ने को तैयार ही नहीं है. बीती रात की ये घटना पर्थ के उसी बार में हुई जहां पर इससे पहले इंग्लैंड के स्टार बेन स्टोक्स की हेडबट की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. जिसके बाद उन्हें एशेज़ के लिए इंग्लैंड की टीम से बाहर कर दिया गया था.
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के अनुसार, डकेट क्रिकेट आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले दो दिवसीय मैच में इंग्लैंड की ओर से पारी की शुरुआत करने वाले थे.
वेबसाइट के मुताबिक, "23 साल के इस खिलाड़ी को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ टीम में शामिल किया गया था, लेकिन शनिवार सुबह वह बाहर हो गए और अब उनके व्यवहार पर अनुशासनात्मक जांच की जाएगी."
इंग्लैंड पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज में 0-2 से पीछे है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)