इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने आगामी श्रीलंका दौरे के लिए अपनी 16 सदस्यीय वनडे टीम का ऐलान कर दिया. इंग्लैंड, श्रीलंका में पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी जिसकी शुरुआत 10 अक्टूबर से डाम्बुला में होगी.


ईसीबी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, "इंग्लैंड की राष्ट्रीय चयन समिति ने श्रीलंका में पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है."


ओली स्टोन को पहली बार नेशनल टीम में शामिल किया गया है. वहीं डेविड विले पीठ में चोट के कारण टीम से बाहर हैं. तेज गेंदबाज लियाम प्लंकट को भी टीम में चुना गया है लेकिन वह पहले तीन वनडे मैचों के लिए टीम में उपलब्ध नहीं होंगे. इस दौरान उनकी शादी है.


वह शादी के बाद आखिरी के तीन वनडे मैचों के लिए टीम से जुड़ेंगे. आखिरी मैच 23 अक्टूबर को कोलंबो में खेला जाएगा.


टीम : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, सैम कुरैन, टॉम कुरैन, लियाम डॉसन, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकट, आदिल राशिद, जोए रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, ओली स्टोन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.