इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हो रहे टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड की टीम को अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में बचे दो टेस्ट और खेलना है. जेम्स एंडरसन की पसली में चोट लग गई है और वो इस दौरे से बाहर हो गए हैं. एंडरसन को पसली में तब चोट लगी जब इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 189 रनों से जीत मिली थी. इसके बाद MRI स्कैन हुआ जिसमें ये निकला कि उनकी पसली में चोट है और वो आगे क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे.



बुधवार को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि इंग्लैंड सीमर जेम्स एंडरसन बाकी बचे दो टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं. इंग्लैंड टीम के लिए ये झटका है क्योंकि टीम पहले ही जीत दर्ज कर चुकी है.
हाल ही में ओपनर रोर्री बर्न्स की सर्जरी लंदन में हुई. वो एड़ी के चोट के कारण टीम से बाहर हैं. वहीं जोफरा आर्चर भी केप टाउन टेस्ट से बाहर हैं क्योंकि उनकी कोहनी में चोट लगी है.

बता दें कि जेम्स एंडरसन इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं. एंडरसन ने 151 टेस्ट खेले हैं जहां उन्होंने 584 विकेट लिए हैं.

देखें भारतीय टीम की वो शानदार जीत जिसमें विराट को मिल गया अपना शोएब अख्तर: