Eoin Morgan के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास पर ICC ने खास अंदाज में दी बधाई, ट्वीट की खास फोटो
Eoin Morgan Retirement: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान इयान मोर्गन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया. आईसीसी ने उन्हें खास अंदाज में बधाई दी.
![Eoin Morgan के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास पर ICC ने खास अंदाज में दी बधाई, ट्वीट की खास फोटो english captain eoin morgan congratulated by icc on his retirement form international cricket Eoin Morgan के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास पर ICC ने खास अंदाज में दी बधाई, ट्वीट की खास फोटो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/28/e5462a631a929e468490742496cd3112_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Eoin Morgan Retirement England ICC: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इयान मोर्गन को एक शानदार अंतर्राष्ट्रीय करियर के लिए बधाई दी है, जिन्होंने 2019 में इंग्लैंड को क्रिकेट विश्व कप का खिताब दिलाया था. हाल के वर्षों में सीमित ओवरों के मैच में इंग्लैंड के मजबूत प्रदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 35 वर्षीय मोर्गन ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. उन्होंने वनडे और टी20 में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए.
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने मोर्गन की बल्लेबाजी और कप्तानी की प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.
उन्होंने कहा, "आयरलैंड टीम के साथ अपने शुरुआती दिनों से ही इयोन एक असाधारण खिलाड़ी थे और इसके बाद वह एक शीर्ष श्रेणी के बल्लेबाज और कप्तान के रूप में विकसित हुए, जिन्होंने सीमित ओवरों के क्रिकेट में इंग्लैंड का नेतृत्व किया, जिसका समापन 2019 में लॉर्डस में उस असाधारण विश्व कप जीत से हुआ. आईसीसी की ओर से, मैं उन्हें एक शानदार करियर के लिए बधाई देता हूं और उनके करियर के अगले चरण में हर सफलता की कामना करता हूं."
मोर्गन ने 2006 में स्कॉटलैंड के खिलाफ आयरलैंड के लिए वनडे डेब्यू पर 99 रन बनाए और 2009 में इंग्लैंड में जाने के बाद तीनों प्रारूपों में मैच खेले. उन्हें दिसंबर 2014 में इंग्लैंड के सफेद गेंद वाले कप्तान के रूप में नामित किया गया और 2016 में टीम को आईसीसी टी20 के फाइनल में पहुंचाया गया. उन्होंने उन्हें पिछले साल टी 20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भी पहुंचाया था.
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 16 टेस्ट में दो शतक और तीन अर्धशतकों के साथ 700 रन बनाए, 248 वनडे मैचों में 14 शतकों और 47 अर्धशतकों के साथ 7,701 रन और 115 टी20 में 14 अर्धशतकों के साथ 2,458 रन बनाए. वह अगस्त 2011 और फरवरी 2012 के बीच आईसीसी टी20 रैंकिंग में शीर्ष क्रम के बल्लेबाज थे और जनवरी 2014 में वनडे रैंकिंग के शीर्ष 10 में जगह बनाई थी.
ℂ𝔸ℙ𝕋𝔸𝕀ℕ. 𝕃𝔼𝔸𝔻𝔼ℝ. 𝕃𝔼𝔾𝔼ℕ𝔻 👑
— ICC (@ICC) June 28, 2022
Wishing @Eoin16 a happy retirement. pic.twitter.com/RjJWDwDOvA
यह भी पढ़ें : Eoin Morgan: आयरलैंड के लिए किया इंटरनेशनल डेब्यू, फिर इंग्लैंड के लिए बना दिए सबसे ज्यादा वनडे रन, ऐसा रहा करियर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)