Jasprit Bumrah Primate Isa Guha: जसप्रीत बुमराह पर नस्लीय टिप्पणी ने क्रिकेट जगत में भूचाल ला दिया है. बुमराह इस समय क्रिकेट जगत में दुनिया के श्रेष्ठतम गेंदबाजों में से एक हैं और भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट मैच में उन्होंने 5-विकेट हॉल प्राप्त किया है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बारहवीं बार किसी टेस्ट मैच की एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट झटके हैं. अब एक नामी महिला कमेंटेटर ने बुमराह के लिए 'प्राइमेट' शब्द का इस्तेमाल किया है, जिसका हिन्दी में अर्थ 'नरवानर' होता है. वानर के संदर्भ में किए गए इस कमेन्ट के चलते सालों पुराना 'मंकी गेट स्कैंडल' फिर चर्चाओं में आ गया है.
ब्रिसबेन टेस्ट में दूसरे दिन के पहले सेशन में बुमराह 2 विकेट चटका चुके थे, तभी ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रेट ली ने उनकी जमकर तारीफ की. तभी अंग्रेजी कमेंटेटर ईसा गुहा ने कुछ ऐसा कह दिया, जो अब बहुत बड़े विवाद का मुद्दा बन गया है. उन्होंने कहा, "बुमराह टीम के MVP हैं. मोस्ट वैल्यूएबल प्राइमेट जसप्रीत बुमराह. भारत के लिए वो ही सबसे अधिक प्रभावी रहे हैं. इस टेस्ट मैच के लिए उनपर इतना फोकस क्यों है."
अब ईसा गुहा ने मांगी माफी
इंग्लिश कमेंटेटर ईसा गुहा ने अब अपने 'प्राइमेट' वाले कमेन्ट के लिए माफी मांगी है. उनका कहना है कि उनका उद्देश्य केवल जसप्रीत बुमराह को सम्मान देने का था. उन्होंने माफी मांगते हुए कहा, "मैंने कल कमेंट्री के दौरान एक शब्द का इस्तेमाल किया, जिसके हजारों मतलब निकाले जा सकते हैं. मेरे कमेन्ट से जिड़े जिसे भी ठेस पहुंची हो, मैं सबसे माफी मांगना चाहती हूं. मैं दूसरों का बहुत सम्मान करती हूं."
'प्राइमेट' शब्द का अर्थ बड़े दिमाग वाले नरवानर के रूप में देखा जाता है. मगर यह विवाद का कारण इसलिए बन गया क्योंकि 'वानर' का जिक्र होते ही साल 2008 में घटित हुए 'मंकीगेट स्कैंडल' की यादें ताजा हो गई हैं. दरअसल 2008 में सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जा रहा था. उस समय भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह पर आरोप लगे थे कि उन्होंने एंड्रयू साइमंड्स को 'मंकी' कहकर संबोधित किया था.
नियमों का उल्लंघन करने के चलते हरभजन सिंह पर उस समय तीन मैचों का सस्पेंशन ठोका गया था. खैर 2024 में खेले जा रहे ब्रिसबेन टेस्ट की बात करें तो ईसा गुहा द्वारा 'प्राइमेट' कहते ही सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे हैं. कुछ लोगों को ईसा की बातों पर विश्वास नहीं हुआ कि वो ऐसा कह सकती हैं और कुछ लोगों ने ऐसे कमेन्ट के लिए उनके करियर समाप्त होने का भी दावा किया.
यह भी पढ़ें: