Navdeep Saini: भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट में घरेलू क्रिकेट में खेलेंग. दरअसल, इंग्लिश काउंटी टीम ने इस भारतीय गेंदबाज के साथ करार किया है. नवदीप सैनी (Navdeep Saini) भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं. वह घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं. हालांकि, इस साल अब तक नवदीप सैनी ने भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेला है.


अगले हफ्ते केंट के लिए डेब्यू कर सकते हैं सैनी


नवदीप सैनी (Navdeep Saini) इस साल आखिरी बार आईपीएल 2022 में नजर आए थे. अब यह गेंदबाज इस सीजन केंट के लिए तीन काउंटी मैच के अलावा रॉयल लंदन कप टूर्नामेंट में पांच वनडे मैचों में खेलेंगे. नवदीप सैनी ने केंट के साथ करार पर कहा कि काउंटी क्रिकेट खेलना बेहतरीन अवसर है. इस सीजन मेरा फोकस केंट के लिए अपना बेस्ट देने पर है. नवदीप सैनी अगले हफ्ते केंट के लिए डेब्यू कर सकते हैं.


फिलहाल, 4 भारतीय खिलाड़ी इंग्लिश काउंटी का हिस्सा हैं


इस वक्त भारत के 4 खिलाड़ी इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. इस सीजन काउंटी खेलने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी नवदीप सैनी (Navdeep Saini) होंगे. गौरतलब है कि इस वक्त चेतेश्वर पुजारा (ससेक्स), वॉशिंगटन सुंदर (लंकाशायर), क्रुणाल पांड्या (वार्विकशायर) और उमेश यादव (मिडलसेक्स) के लिए खेल रहे हैं. वहीं, अगर इस सीजन केंट के प्रदर्शन की बात करें तो बेहद निराशाजनक रहा है. इस सीजन केंट को 9 मैचों में महज 1 जीत मिली है, प्वाइंट्स टेबल में यह टीम 8वें नंबर पर है.


ये भी पढ़ें-


World Cup Super League: वर्ल्ड कप 2023 के लिए टॉप-8 टीमें करेगी क्वालीफाई, जानें भारत की स्थिति, देखें प्वाइंट्स टेबल


Lords Test में आउट होने के बाद रोहित शर्मा ने किया कुछ ऐसा, रवि शास्त्री ने शेयर किया वाक्या