(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
India Tour of England: इंग्लिश फोटोग्राफर ने विराट कोहली को दिया धन्यवाद, ऐसी है पूरी कहानी
Virat Kohli ने अपनी तीन फोटो ट्विटर पर शेयर की थीं. ये फोटोज़ एक इंग्लिश फोटोग्राफर ने क्लिक की थीं.
English Photographer to Virat Kohli: जॉन मालेट नाम के एक इंग्लिश फोटोग्राफर (English Photographer) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को धन्यवाद दिया है. जॉन ने यह धन्यवाद विराट को उनके एक ट्वीट में शेयर की गईं फोटोज़ के लिए दिया है. दरअसल, विराट ने 26 जून को एक ट्वीट में अपनी तीन फोटोज़ शेयर की थीं. यह फोटोज़ लीसेस्टर में वार्म-अप मैच के दौरान ली गईं थीं. यह तीनों तस्वीरें जॉन मालेट ने क्लिक की थीं. जॉन ने जब पाया कि उनकी ली हुई तस्वीरों को विराट ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है तो इस इंग्लिश फोटोग्राफर ने फौरन कोहली का शुक्रिया अदा किया.
जॉन ने लिखा, 'बहुत आभारी हूं कि दुनिया के महान खिलाड़ियों में से एक ने मेरे द्वारा खींची गईं तस्वीरों को अपने मीडिया अकाउंट से शेयर किया. यह सौभाग्य की बात है कि मैं इन तस्वीरों को कैद करने में सफल रहा. विराट कोहली और अन्य सभी को इस सपोर्ट के लिए धन्यवाद.'
Hugely humbled that one of the worlds greatest players chose to use some of my images from the game with @leicsccc on his personal media accounts. A privilege to have been able to capture these shots. Thanks to VK & every one @BCCI for your support https://t.co/MvBlztrECS
— John Mallett 📸 (@John_M100) June 26, 2022
वार्म-अप मैच में कोहली ने जड़ी थी फिफ्टी
लीसेस्टरशायर के खिलाफ वार्म-अप मैच में विराट कोहली ने लय में आने के कुछ संकेत दिए थे. उन्होंने पहली पारी में 33 और दूसरी पारी में 67 रन जड़े थे. यह मैच ड्रॉ रहा था. इस मैच में विराट के अलावा केएस भरत, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था.
एक जुलाई से शुरू होगा टेस्ट मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में एक जुलाई से टेस्ट मैच खेला जाएगा. यह टेस्ट पिछले साल हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला है. पिछले साल कोराना के कारण यह टेस्ट सीरीज पूरी नहीं हो पाई थी. भारतीय टीम में कोरोना के मामले सामने आने के बाद इस सीरीज का आखिरी टेस्ट टाल दिया गया था. इस टेस्ट सीरीज के अब तक हुए चार मुकाबलों में भारतीय टीम 2-1 से लीड बनाए हुए है.
यह भी पढ़ें..
IND vs IRE: अगले साल IPL खेलता नजर आ सकता है आयरलैंड का यह खिलाड़ी, हार्दिक पांड्या ने दिए संकेत