Tom Abell Fantastic Fielding: इन दिनों दक्षिण अफ्रीका में एसए 20 लीग जारी है. टूर्नामेंट में खिलाड़ी फील्ड पर जान मारते हुए दिख रहे हैं. अब अफ्रीकी लीग में एक ऐसा फील्डिंग एफर्ट देखने को मिला, जिसे देख आपका अचंभित होना तय है. क्रिकेट में दिन प्रतिदिन फील्डिंग का स्टैंडर्ड हाई होता जा रहा है. खिलाड़ी ऐसी फील्डिंग करने लगे हैं, जो देखने में काल्पनिक लगती है.
दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में इंग्लिश खिलाड़ी टॉम एबेल ने अपनी टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए शानदार फील्डिंग एफर्ट की बदौलत छक्का बचाया. एबेल का फील्डिंग एफर्ट वाकई देखने के लायक था. एक पल को तो ऐसा लगा कि किसी ने एबल की वीडियो एडिट कर दी हो, लेकिन ऐसा नहीं है, एबेल ने लाइव मैच के दौरान शानदार फील्डिंग एफर्ट को अंजाम देकर अपनी टीम के लिए रन बचाए.
सनराइजर्स ईस्टर्न केप के खिलाड़ी टॉम एबेल की चौंका देने वाली फील्डिंग की वीडियो एसए 20 के आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि डरबन सुपर जायंट्स के जेजे स्मट्स लेग साइड की ओर ज़ोर से बल्ला घुमाते हैं और गेंद छक्के के लिए जा ही रही होती है कि बाउंड्री लाइन पर मौजूद टॉम एबेल हवा में काफी ऊंचा उछलकर गेंद को एक हाथ से बाउंड्री के अंदर जाने से रोक देते हैं. इस दौरान टॉम खुद बाउंड्री लाइन के बाहर जाकर गिरते हैं लेकिन वो गेंद को रोकने में पूरी तरह से कामयाब हो जाते हैं. एबेल बिल्कुल आखिर वक़्त पर गेंद को बाउंड्री के अंदर फेंकते हैं. गेंद हवा में इतनी ऊपर थी कि अगर उसे न रोका जाता तो बैटिंग टीम को निसंकोच 6 रन मिलते.
बैटिंग में भी टॉम एबेल ने किया कमाल
शानदार फील्डिंग करने वाले टॉम एबेल ने बैटिंग में भी कमाल किया. हालांकि वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. मुकाबले में डरबन सुपर जायंट्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 225 रन बोर्ड पर लगाए. जेजे स्मट्स ने टीम के लिए सबसे बड़ी 75 रनों की पारी खेली. इसके अलावा निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ 60* रन बनाए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स ईस्टर्न केप 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन ही बना सकी. टीम के लिए शानदार फील्डिंग एफर्ट वाले टॉम एबेल ने सबसे बड़ी पारी खेली, जिन्होंने 36 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 65 रन स्कोर किए. इसके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 26 गेंदों में 55 रन बनाए, लेकिन दोनों ही खिलाड़ी टीम को जीत की लाइन पार नहीं करा सके.
ये भी पढ़ें...