English Premier League: इंग्लिश प्रीमियर लीग 2022-23 (EPL 2022-23) के तीसरे मैचवीक में शनिवार को 6 मुकाबले खेले जाएंगे. आर्सेनल (Arsenal) से लेकर टोटेनहम हॉटस्पर (Tottenham Hotspur) तक कुल 12 टीमें एक्शन में होगी. यहां आर्सेनल और टोटेनहम के पास मैनचेस्टर सिटी को पछाड़ कर लीग टेबल में टॉप पर आने का अच्छा मौका होगा. आज किस-किस टीम के बीच भिड़ंत होगी और इन्हें कब और कहां देख सकते हैं, यहां पढ़ें..
1. टोटेनहम हॉटस्पर्स बनाम वोल्वरहैम्पटन वांडरर्स
यह मैच आज शाम 5 बजे खेला जाएगा. टोटेनहम ने अब तक इस सीजन में एक मैच में जीत दर्ज की है और एक में उसे ड्रॉ का सामना करना पड़ा है. वह चार अंक के साथ लीग टेबल में चौथे पायदान पर है. वहीं वोल्वस को एक मैच में हार और एक मैच में ड्रॉ से संतोष करना पड़ा है.
2. क्रिस्टल पैलेस बनाम एस्टोन विला
यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा. क्रिस्टल पैलेस ने पिछले मुकाबले में लिवरपूल को ड्रॉ पर रोकने में कामयाबी हासिल की थी. इससे पहले उसे आर्सेनल के खिलाफ शिकस्त झेलना पड़ी थी. उधर, एस्टोन विला को अपने पिछले मुकाबले में एवरटन के खिलाफ जीत हासिल हुई थी. एस्टोन विला फिलहाल लीग टेबल में 9वें और क्रिस्टल पैलेस 16वें पायदान पर है.
3. एवरटन बनाम नॉटिंघम फॉरेस्ट
यह मुकाबला भी शाम 7.30 बजे खेला जाएगा. इस मुकाबले में नॉटिंघम का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है. नॉटिंघम ने पिछले मैच में वेस्टहम यूनाइटेड पर जीत दर्ज की थी. जबकि एवरटन अपने पिछले दोनों मैच हार चुकी है. लीग टेबल में एवरटन 18वें और नॉटिंघम 10वें पायदान पर है.
4. फुलहम बनाम ब्रेंटफोर्ड
फुलहम और ब्रेंटफोर्ड का आमना-सामना भी शाम 7.30 बजे होगा. फुलहम के पिछले दोनों मुकाबले ड्रॉ रहे हैं जबकि ब्रेंटफोर्ड को एक जीत और एक ड्रॉ हासिल हुआ है. लीग टेबल में ब्रेंटफोर्ड तीसरे पायदान पर है. वहीं फुलहम 13वें नंबर पर काबिज है.
5. लीसेस्टर बनाम साउथैम्पन
यह बड़ा मुकाबला भी शाम 7.30 बजे खेला जाएगा. इन दोनों बड़ी टीमों को अब तक इस सीजन में जीत नहीं मिली है. दोनों के एक-एक मुकाबले ड्रॉ रहे हैं और एक-एक मैच में हार नसीब हुई है. ऐसे में आज का मुकाबला इन दोनों टीमों के लिए बेहद अहम होगा.
6. बोर्नमाउथ बनाम आर्सेनल
यह मुकाबला रात 10 बजे शुरू होगा. आर्सेनल की टीम इस बार शानदर लय में नजर आ रही है. उसे अपने दोनों मुकाबलों में जीत मिली है. आज का मुकाबला जीतकर वह लीग टेबल में पहले नंबर पर पहुंच सकती है. फिलहाल, लीग टेबल में आर्सेनल दूसरे पायदान और बोर्नमाउथ 11वें नंबर पर काबिज है.
कहां देखें इंग्लिश प्रीमियर लीग के मुकाबले?
इंग्लिश प्रीमियर लीग के सभी मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के Select HD चैनल्स पर देख सकते हैं. इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर भी देखी जा सकती है.
यह भी पढ़ें..