Ben Stokes, World Cup 2023: इंग्लैंड टेस्ट के मौजूदा कप्तान बेन स्टोक्स को लेकर बीते कुछ वक़्त से कहा जा रहा है कि वो वर्ल्ड कप 2023 के लिए वनडे फॉर्मेट से संन्यास वापस ले सकते हैं. इंग्लिश मीडिया में लगातार स्टोक्स की वापसी को लेकर रिपोर्ट्स आ रही हैं कि वो 2023 में भारत में खेले जाने वाले विश्व कप के लिए वनडे से संन्यास वापस लेकर खुद को सिलेक्शन के लिए उपलब्ध करा सकते हैं.
स्टोक्स ने जुलाई, 2022 में वनडे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था. इंग्लैंड ने 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में खिताब जीता था. टूर्नामेंट के फाइनल में स्टोक्स ने पाकिस्तान के खिलाफ टीम के लिए शानदार पारी खेली थी. इसके बाद से ही स्टोक्स की वनडे विश्व कप में वापसी को लेकर सुगबुगाहट तेज़ हो गई. स्टोक्स ने खुद अपनी वापसी को लेकर बात की.
पिछले साल नंबर में स्टोक्स ने कहा था, “कौन जानता है कि उस समय मैं वर्ल्ड कप के लिए कैसा महसूस कर सकता हूं. वर्ल्ड कप में जाना, अपने देश का प्रतिनिधित्व करना एक अद्भुत चीज है. लेकिन इस समय मैं इसके बारे में सोच भी नहीं रहा हूं.”
स्टोक्स ने इस बात को कंफर्म कर दिया है कि वो वनडे से रिटायर ही रहेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वो एशेज़ 2023 के बाद छुट्टी पर जाएंगे. आईसीसी के हवाले से बताया गया कि स्टोक्स ने कहा, “मैं रिटायर हूं.” आगे कहा गया, “मैं इस मैच के बाद छुट्टियों पर जा रहा हूं और जहां तक मैं सोच रहा हूं.”
घुटने की चोट से परेशान है स्टोक्स
बता दें कि इस साल न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में स्टोक्स के घुटने में चोट लग गई थी. इसके बाद वे आईपीएल 2023 में भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सिर्फ 2 ही मैच खेल पाए थे. वहीं एशेज़ 2023 के चार टेस्ट में उन्होंने 2 में गेंदबाज़ी नहीं की.
ये भी पढ़ें...
World Cup 2023: इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर, वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए फिट हुए जोफ्रा आर्चर