सौजन्य: ICC (TWITTER)


बर्मिघम: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन ने शनिवार को एजबेस्टन मैदान पर चैम्पियंस ट्रॉफी के 10वें मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए ऑस्ट्रेलिया का इस मैच में जीतना जरूरी है, लेकिन अगर वह इस मैच में हार जाता है, तो बांग्लादेश के लिए सेमीफाइनल का रास्ता साफ हो जाएगा. इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका है.



इस मैच के लिए इंग्लैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऑस्ट्रेलिया टीम में भी इस मैच के लिए कोई बदलाव नहीं हुआ.



मौसम विभाग ने आज भी बारिश की आशंका जताई है. बारिश के कारण अगर यह मैच रद्द होता है तो फिर बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी क्योंकि उसके और ऑस्ट्रेलिया के तीन-तीन अंक होंगे लेकिन बांग्लादेश नेट रन रेट के मामले में ऑस्ट्रेलिया से बेहतर स्थिति में होगा.



टीमें:



ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), एरॉन फिंच, डेविड वॉर्नर, मोएजिज ऑनरिकेज, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), मिशेल स्टॉर्क, पैट कमिंस, एडम जैम्पा और जोश हेजलेवुड.



इंग्लैंड: इयोन मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, आदिल राशिद, लियाम प्लंकेट, मार्क वुड और जेक बॉल.