इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में खेले जा रहे क्रिकेट विश्वकप 2019 के मुकाबले में मेज़बान टीम इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है.

आज विश्वकप 2019 में हो रही इस बड़ी टक्कर को मिनी एशेज़ के रूप में भी देखा जा रहा है.

ऑस्ट्रलियाई टीम आज के इस अहम मुकाबले के लिए दो अहम बदलाव के साथ मैदान पर उतर रही है, उन्होंने आज नैथन कुल्टर नाइल और स्पिनर एडम ज़म्पा को बाहर कर आज जेसन बेहरनडॉर्फ और नैथन लायन को खिलाने का फैसला किया है.

जबकि इंग्लैंड की टीम पिछले मैच में श्रीलंका के हाथों हार के बावजूद अपनी पिछली प्लेइंग इलेवन के साथ ही उतर रही है.

एरॉन फिंच ने टॉस हारने के बाद कहा, ''मैं पहले बल्लेबाज़ी करने से निराश नहीं हूं.''

टीम:

इंग्लैंड: जेम्स विंस, जॉनी बेयरस्टो, जोए रूट, इयोन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड.

आस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जेसन बेहरनडार्फ, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और नाथन लॉयन.