ENGvsNZ in T20 World cup semis: टी-20 वर्ल्ड कप में आज से सेमीफाइनल मुकाबले शुरू हो रहे हैं. पहला सेमीफाइनल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अबुधाबी के शेख जाएद स्टेडियम में खेला जाएगा. साल 2019 में दोनों टीमें वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में आमने-सामने थी, जहां रोचक मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हरा दिया था. ऐसे में 2 साल बाद वर्ल्ड कप के दूसरे फार्मेट में जब ये टीमें फिर से टकराएंगी तो मैच का दिलचस्प होना तय है. मैच में दिलचस्पी तब और बढ़ेगी जब दोनों टीमें के ये खिलाड़ी आपस में टकराएंगे.. 


1. जोस बटलर बनाम ट्रेंट बोल्ट
क्रिकेट प्रेमियों को सबसे ज्यादा इंतजार इसी मुकाबले का है. इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, वहीं ट्रेंट बोल्ट ने न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं. ऐसे में बैट और बॉल की यह टक्कर बेहद रोमांचक रहने वाली है.


बटलर ने वर्ल्ड कप के 5 मैचों में 3 बार नाबाद रहते हुए 240 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 156 का रहा है. ग्रुप स्टेज में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने ताबड़तोड़ शतक भी जड़ा था. इधर, बोल्ट ने पूरे टूर्नामेंट में बेहद कसी हुई गेंदबाजी की है. 5 मैचों में उन्होंने प्रति ओवर महज 5.84 रन दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने 11 विकेट भी चटकाए हैं.


2. मार्टिन गप्टिल बनाम आदिल राशिद
न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल लंबे-लंबे छक्कों के लिए जाने जाते हैं. इस वर्ल्ड कप में वे जबरदस्त फॉर्म में हैं. 5 मैचों में उनके बल्ले से 176 रन निकले हैं. स्कॉटलैंड के खिलाफ वे महज 7 रन से अपना शतक चुके थे. गप्टिल न्यूजीलैंड के लीड स्कोरर हैं.


गप्टिल को रोकने का जिम्मा आदिल राशिद पर होगा. इंग्लैंड का यह स्पिनर अपनी फिरकी से अब तक 5 मुकाबलों में 8 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज चुका है. राशिद का इकनॉमी रेट भी महज 5.83 का रहा है. ऐसे में पावरप्ले में जब गप्टिल के सामने राशिद होंगे तो रोमांच अपने चरम पर होगा.


3. केन विलियमसन बनाम मोईन अली
इस वर्ल्ड कप में मोईन अली इंग्लैंड के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं. मोईने ने प्रति ओवर महज 5.5 रन दिए हैं और 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. केन विलियमसन स्पिनर्स का मुकाबला अच्छे से करते हैं. ऐसे में मोईन की फिरकी का सामना मिडिल ओवर में उन्हें ही करना है. टूर्नामेंट में विलियमसन का प्रदर्शन औसत रहा है. वे 5 मैचों में 2 बार नाबाद रहते हुए 126 रन जोड़ चुके हैं.


30वीं जीत के साथ खत्म हुई Virat Kohli की T20 Cricket में कप्तानी पारी, टी-20 में यह है उनका सक्सेस रेट


T20 World Cup: टीम इंडिया के हिटमैन ने टी-20 इंटरनेशनल में पूरे किए 3000 रन, ऐसा करने वाले वे दुनिया के तीसरे खिलाड़ी