कार्डिफ: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मैच में जॉनी बेयर्सटो को प्लेइंग-11 में शामिल करने के संकेत दिए हैं. बेयर्सटो को सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय के स्थान पर टीम में शामिल किया जा सकता है. रॉय पिछले कुछ मैचों में बल्ले से बेअसर साबित हुए हैं.
मॉर्गन ने हालांकि प्लेइंग-11 की जानकारी नहीं दी है लेकिन ऐसे संकेत दिए कि वह बल्लेबाजी में शीर्ष क्रम में बदलाव कर सकते हैं.
ईएसपीएनक्रिकइंफो ने मॉर्गन के हवाले से लिखा है, "ऐसी संभावना है कि हम बदलाव कर सकते हैं. टॉस से पहले हम प्लेइंग-11 के बारे में नहीं बता सकते, लेकिन बदलाव की संभावना है. मैंने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही कहा था कि हम टूर्नामेंट के अंत तक अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. इसलिए यह जरूरी है कि हम उन्हें प्लेइंग-11 में चुने, जिन्हें हम सर्वश्रेष्ठ समझते हैं."
उन्होंने कहा, "मुझे इस बात को लेकर बिल्कुल भी चिंता नहीं है कि वह (जानी बेयर्सटो) सलामी बल्लेबाजी करेंगे या नहीं. लेकिन मेरा निश्चित ही यह मानना है कि इस समय हम बल्लेबाजी को लेकर अच्छी स्थिति में हैं. अगर जॉनी को मौका मिलता है, तो मैं आश्वस्त हूं कि वह इसे दोनों हाथों से भुनाएंगे."
बेयर्सटो ने राष्ट्रीय टीम के लिए आज से पहले कभी सलामी बल्लेबाजी नहीं की है.
जॉनी बेयर्सटो की तारीफ करते हुए मॉर्गन ने कहा, "जॉनी की विशेषता यह है कि वह शानदार बल्लेबाज हैं. पिछले तकरीबन डेढ़ साल में सफेद गेंद से जो उनकी सबसे बड़ी खूबी रही है, वो बिना स्थिति को सोचते हुए रन बनाने को लेकर उनका नजरिया है."
उन्होंने कहा, "जब आप बाहर बैठते हैं तो थोड़े हताश हो जाते हैं. इससे प्रदर्शन पर असर पड़ता है. लेकिन, जॉनी के साथ ऐसा नहीं है."
उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि उनकी क्षमता टीम के हिसाब से अच्छी है. लेकिन, जैसा कि मैंने बताया कि इस टीम में जगह बनाना आसान नहीं है. इसमें शामिल होने के लिए इंतजार करना होगा."