फोटो क्रेडिट: (ट्विटर)


नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ जसप्रीत बुमराह का नो बॉल तो आपको याद ही होगा. वह नो बॉल टीम इंडिया पर इतना भारी पड़ा था कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ 338 का विशाल स्कोर खड़ा दिया. परिणाम यह हुआ कि टीम इंडिया यह मैच 180 रनों से हार गई.


ऐसा ही कुछ साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में देखने को मिला, जब साउथ अफ्रीकी गेंदबाज मोर्नी मोर्कल के गेंद पर बेन स्टोक्स बोल्ड हो गए. मोर्कल जब तक इस विकेट के लिए खुशी मना पाते तब तक अंपायर ने उस गेंद को नो बॉल करार दे दिया.


इस नो बॉल के साथ ही मोर्कल टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने नो बॉल पर सबसे अधिक विकेट लिया है. यह 13वां ऐसा मौका था जब मोर्कल को नो बॉल पर विकेट मिली है.


इससे पहले साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और 100 रनों के भीतर इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेज दिया था लेकिन स्टोक्स को मिले जीवनदान के बाद इंग्लैंड को संभलने का मौका मिल गया. कप्तान जो रूट ने स्टोक्स के साथ मिलकर 114 रनों की पार्टनरशिप की.


साल 2006 में इंटनेशल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले मोर्कल साउथ अफ्रीका के लिए 74 टेस्ट, 110 वनडे और 41 टी-20 मैच खेल चुके हैं. मोर्कल ने टेस्ट में 3.12 की एकॉनमी रेट से 253 विकेट अपने नाम किया है. वहीं वनडे में मोर्कल ने 186 जबकि टी-20 में 46 विकेट लिए हैं.