नई दिल्ली/बारबडोस: एलेक्स हेल्स-जो रूट के शतक और वोक्स की बेहतरीन गेंदबाज़ी की मदद से इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ उनके घरेलू मैदान पर खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज़ के आखिरी मुकाबले को भी जीतकर सीरीज़ पर क्लीन स्वीप कर दिया है. 



 



बारबडोस में खेले जा रहे आखिरी वनडे मैच में मेज़बान टीम ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया लेकिन जेसन रॉय का पहला विकेट गिरने के बाद एलेक्स हेल्स ने जो रूट के साथ मिलकर टीम के स्कोर 200 रनों के पार पहुंचा दिया. हेल्स ने तूफानी पारी खेलते हुए 107 गेंदों पर 110 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 5 छक्के और 9 चौके लगाए. वहीं रूट ने भी शानदार शतक लगाए जिसमें 10 चौके आए. 



 



मध्यक्रम में बेन स्टोक्स ने कुछ तेज़ हाथ दिखाते हुए 34 रन बनाए जिसकी मदद से टीम का स्कोर 300 रनों के पार पहुंच गया. 



 



इंग्लैंड से मिले 329 रनों के लक्ष्य के जवाब में उतरी वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ एक बार फिर लड़खड़ा गए और पूरी टीम महज़ 142 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई. इतने बड़ा लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम के 5 बल्लेबाज़ी दहाई के आंकड़े में भी नहीं पहुंचे. जिसकी वजह से वेस्टइंडीज़ को 186 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. 



 



इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने लाजवाब गेंदबाज़ी करते हुए 8 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए.