नई दिल्ली/लीड्स: इंग्लैंड वेस्टइंडीज़ के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मैच बेहद रोमांचक हो चला है. पहली पारी में पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड टीम के निचले क्रम के बल्लेबाज़ों के बहुमूल्य योगदान की मदद से इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज़ के सामने 322 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है. जिसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज़ की टीम बिना कोई विकेट गंवाए 5 रन बनाकर खेल रही है. 



चौथे दिन इंग्लैंड की टीम ने 171 रन पर 3 विकेट से आगे खेलना शुरू किया और पिछले दिन की शानदार साझेदारी को आगे बढ़ाया. जो रूट ने कप्तानी पारी खेलते हुए पहले अर्धशतक पूरा किया और टीम के स्कोर को 200 रनों तक पहुंचाया. लेकिन इसके कुछ देर बाद ही वो शेनन गबरेल की गेंद पर कैच थमा बैठे. लेकिन वेस्टइंडीज़ की टीम के लिए ये बड़ी साझेदारी तोड़ना भी कुछ खास कामयाबी लेकर नहीं आया. इसके बाद मैदान पर उतरे बेन स्टोक्स ने मलान के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 300 रनों के पार पहुंचाया. इस बीच मलान और स्टोक्स ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए. 



लेकिन 300 रनों को पार करने के साथ ही बेन स्टोक्स संयम खो बैठे और चेस की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. इसके थोड़ी देर बाद 312 रन के स्कोर पर मलान भी चेस की गेंद पर बोल्ड होकर वापस पवेलियन लौट गए. लेकिन इंग्लिश बल्लेबाज़ों ने निचले क्रम में भी अपने बल्ले से ऐसा ज़ौहर दिखाया कि मेहमान टीम चौथे दिन चारों खाने चित हो गई. 



मोईन अली ने ऐसी शानदार पारी का नमूना पेश किया कि इंग्लैंड की टीम को वेस्टइंडीज़ के सामने बराबरी पर ला खड़ा किया. मोईन अली ने 93 गेंदों पर 14 चौकों के साथ 84 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस दौरान उन्होंने टीम के स्कोर को 400 रनों के पार पहुंचाया. साथ ही क्रिस वोक्स के साथ मिलकर 127 रनों की साझेदारी कर टीम को अहम बढ़त दिला दी. मोईन अली के बाद निचले क्रम में क्रिस वोक्स ने भी नाबाद 61 रनों की पारी खेली. 



टीम को 400 रनों के पार पहुंचाने के बाद मोईन अली आउट हो गए. लेकिन 444 रन के स्कोर पर आठवा विकेट गिरने के बाद भी 9वें विकेट के लिए क्रिस वोक्स ने 46 रनों की साझेदारी कर टीम को 490 रनों तक पहुंचा दिया. इस समय इंग्लैंड की टीम ने वेस्टइंडीज़ के सामने 322 रनों का लक्ष्य रख दिया था. फिर कप्तान रूट ने पारी पारी घोषित की. 



अब आज देखना होगा कि वेस्टइंडीज़ की टीम मैच को जीतने का या बचाने के इरादे से मैदान पर उतरती है.