ENGW vs SAW Live Streaming: विमेंस टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में एंट्री करने उतरेगा इंग्लैंड, जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच
Women's T20 WC 2023: विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल आज होगा. यह मुकाबला इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच खेला जाएगा.
![ENGW vs SAW Live Streaming: विमेंस टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में एंट्री करने उतरेगा इंग्लैंड, जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच ENGW vs SAW 2nd semifinals Live Streaming when and where to watch england women vs south africa women t20 world cup match live telecast ENGW vs SAW Live Streaming: विमेंस टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में एंट्री करने उतरेगा इंग्लैंड, जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/24/71ff8c9d7ca4ae0f242ddce3c05c17671677208197544366_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
England Women vs South Africa Women Live: आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल 24 फरवरी को खेला जाएगा. यह मुकबला मेजबान साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर होगा. दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है. सुने लूस की टीम का इरादा फाइलन में एंट्री करने का होगा. वहीं विश्व कप में धुआंधार प्रदर्शन करने वाली इंग्लैंड की टीम भी फाइनल में एंट्री करना चाहेगी. आइए आपको बताते हैं कि दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल का लाइव प्रसारण कब-कहां और कैसे देख सकेंगे.
इंग्लैंड ने किया शानदार प्रदर्शन
साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड की टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. इस दौरान हीथर नाइट की टीम ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से, आयरलैंड को 4 विकेट से, भारत को 11 रन से और पाकिस्तान को 114 रन से शिकस्त दी. इस तरह इंग्लैंड की टीम महिला टी20 विश्व कप में अभी तक अजेय है. इंग्लैंड की टीम अपने ग्रुप में टॉप पर रही. वहीं साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन उतना बेहतर नहीं रहा. ग्रुप स्टेज मैचों में उसने 2 जीते और 2 हारे. दक्षिण अफ्रीका बेहतर नेट रन रेट के चलते फाइनल में एंट्री करने में सफल रहा.
कब खेला जाएगा इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल?
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल 24 फरवरी को खेला जाएगा.
कहां खेला जाएगा इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच विमेंस टी20 विश्व कप दूसरा सेमीफाइनल?
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा.
भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका विमेंस टीमों के बीच दूसरा सेमीफाइनल?
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच खेला जाने वाला दूसरा सेमीफाइनल भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे शुरू होगा. मैच से आधा घंटा पहले यानी 6 बजे टॉस होगा.
किस चैनल पर देख सकेंगे इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का लाइव प्रसारण?
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर देखा जा सकता है. इस मैच का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर भी होगा. वहीं जिन लोगों के पास हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन है वे लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए अपने मोबाइल फोन पर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके अलावा मैच की पल-पल की अपडेट https://www.abplive.com/ पर उपलब्ध रहेगी.
दोनों टीमें
इंग्लैंड की महिला टीम: हीथर नाइट (कप्तान), लॉरेन बेल, मैया बाउचर, कैथरीन ब्रंट, एलिस कैप्सी, कैट क्रॉस, फ्रेया डेविस, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लस्टोन, साराह ग्लेन, एमी जोंस (विकेटकीपर), नैट सिवर, लॉरेन विनफील्ड हिल, डेनी वॉयट
साउथ अफ्रीका की महिला टीम: सुने लूज (कप्तान), च्लोए ट्रायॉन, एनेके बॉश, ताजमिन ब्रिट्स, नाडिने डि क्लर्क, एनरी डर्कसन, लारा गुडाल, शबनीम इस्माइल, सिनालो जाफ्टा, मैरिजाने काप, आयाबोंगा खाका, मसाबाटा क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा, डेल्मी टकर, लौरा वॉल्वार्ट
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)