Graeme Smith की जगह अब यह फर्स्ट क्लास क्रिकेटर होगा साउथ अफ्रीका का नया डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट
Graeme Smith ने 2019 से मार्च 2022 तक डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट के पद पर काम किया.ग्रीम स्मिथ ने 2019 के अंत में इस पद पर काम शुरू किया था.
South Arfican Cricket: साउथ अफ्रीकी क्रिकेट में बड़ा बदलाव हुआ है. अब ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) साउथ अफ्रीकी के डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट नहीं करेंगे. दरअसल, एनोक एनक्वे (Enoch Nkwe) को नया डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट बनाया गया है. एनोक एनक्वे (Enoch Nkwe) साल 2019 में (Graeme Smith) के डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट बनने तक अंतरिम डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे थे, लेकिन ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) के डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट बनने के बाद एनोक एनक्वे (Enoch Nkwe) को नेशनल टीम का असिस्टेंट हेड कोच बना दिया गया.
ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) ने 2019 से लेकर मार्च 2022 तक डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट के पद पर काम किया. दरअसल, ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) ने 2019 के अंत में इस पद पर काम शुरू किया, जिसके बाद अप्रैल 2020 में उनके कॉन्ट्रैक्ट को दो साल के लिए बढ़ा दिया गया. इस साल मार्च में ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से यह पद खाली था. गौरतलब है कि ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) का नाम रंगभेद के मामले में भी सामने आया था, लेकिन बाद में उन्हें सबूत के अभाव में सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया था.
2016 में नीदरलैंड के असिस्टेंट कोच बने एनोक एनक्वे
एनोक एनक्वे (Enoch Nkwe) साल 2016 में असिस्टेंट कोच के तौर पर नीदरलैंड की टीम के साथ काम किया. वहीं, साल 2018 में एनोक एनक्वे (Enoch Nkwe) ने हाइवेल्ड लॉयंस के साथ काम किया. उस सीजन हाइवेल्ड लॉयंस ने CSA टी20 चैलेंज तथा फर्स्ट-क्लास प्रतियोगिता में जीत हासिल की थी. इसके अलावा साल 2018 में एनोक एनक्वे (Enoch Nkwe) ने हेड कोच के तौर पर मजांसी सुपर लीग में जोजी स्टार्स के साथ काम किया, जोजी स्टार्स उस सीजन मजांसी सुपर लीग का खिताब जीतने में सफल रही.
ये भी पढ़ें-
IND vs IRE: 'जब वह आउट हुए तो मेरा दिल टूट गया, इसलिए मैंने उससे पूछा क्या उसे भी ऐसा फील हुआ'
England ODI Captain: जोस बटलर बने इंग्लैंड के नए कप्तान, लिमिटेड ओवर क्रिकेट में ऐसा रहा है रिकार्ड