IND vs ENG 2nd ODI: तीन बदलाव के साथ उतर सकती है इंग्लिश टीम, जानें संभावित Playing XI
आज होने वाले दूसरे वनडे में इयोन मोर्गन की जगह जोस बटलर इंग्लैंड टीम की कप्तानी करेंगे. इंग्लिश टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव कर सकती है.
India vs England 2nd ODI: आज होने वाले दूसरे वनडे में इंग्लैंड टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव कर सकती है. पहले मुकाबले में नियमित कप्तान इयोन मोर्गन और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सैम बिलिंग्स चोटिल हो गए थे. ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी दूसरे वनडे में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे. वहीं इंग्लिश टीम गेंदबाजी विभाग में भी एक बदलाव कर सकती है.
तीन मैचों की इस सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड को दो बड़े झटके लगे हैं. चोट के कारण नियमित कप्तान इयोन मोर्गन वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोस बटलर बाकी मैचों में टीम का नेतृत्व करेंगे. वहीं मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सैम बिलिंग्स भी चोट की वजह से दूसरे वनडे में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इन दोनों खिलाड़ियों को पहले वनडे के दौरान चोट लगी थी.
ये तीन बदलाव कर सकती है इंग्लिश टीम
इयोन मोर्गन की जगह इस मैच में डेविड मलान को मौका मिल सकता है. मलान स्टैंडबाय प्लेयर के रूप में वनडे टीम से भी जुड़े हुए थे. मलान तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. वहीं सैम बिलिंग्स की जगह लियाम लिविंगस्टोन को वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. लिविंगस्टोन मिडिल में बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. लिविंगस्टोन के टीम में आने से इंग्लैंड को एक स्पिनर का विकल्प भी मिल जाएगा.
इसके अलावा पहले वनडे में गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन को देखते हुए इंग्लिश टीम तेज गेंदबाजी विभाग में भी एक बदलाव कर सकती है. राइट आर्म तेज गेंदबाज टॉम कर्रन की जगह लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड टीम- जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोईन अली, सैम कर्रन, आदिल रशीद, रीस टॉप्ले और मार्क वुड.
यह भी पढ़ें-
IND vs ENG 2nd ODI: आज खेला जाएगा दूसरा वनडे, सीरीज जीतने पर रहेंगी टीम इंडिया की नजरें