Eoin Morgan: पिछले साल लिया था इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, अब क्रिकेट के हर प्रारूप को कह दिया 'अलविदा'
Eoin Morgan Retirement: आयरिश मूल के इंग्लिश क्रिकेटर इयोन मोर्गन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है. वह आखिरी बार SA20 में पार्ल रॉयल्स की ओर से मैदान में नजर आए थे.
Eoin Morgan Retires: इंग्लैंड को पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में चैंपियन बनाने वाले कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने क्रिकेट के हर प्रारूप को अलविदा कह दिया है. सोमवार दोपहर (13 फरवरी) को उन्होंने यह एलान किया. वैसे, मोर्गन पिछले साल ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके थे लेकिन उन्होंने फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखा था. अब वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट में भी नजर नहीं आएंगे.
36 वर्षीय मोर्गन हाल ही में दक्षिण अफ्रीका की टी20 फ्रेंचाइजी लीग (SA20) में नजर आए थे. यहां वह पार्ल रॉयल्स की ओर से कुल 7 मैच खेले थे. इस लीग में वह फ्लॉप रहे थे. इससे पहले वह अबुधाबी T10 में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स और इंग्लैंड के 'दी हंड्रेड' टूर्नामेंट में लंदन स्पिरिट की ओर से मैदान में दिखाई दिए थे. यहां भी उनका परफॉर्मेंस औसत ही रहा था.
मोर्गन ने एक बयान में कहा, 'मैं बड़े गर्व के साथ मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर रहा हूं. बहुत सोचने-समझने के बाद, मेरा मानना है कि अब इस खेल से दूर होने का सही वक्त है, जिसने मुझे इतने वर्षों में इतना सब कुछ दिया है.'
आयरलैंड से किया था इंटरनेशनल डेब्यू
इयोन मोर्गन एक आयरिश क्रिकेटर थे. वह साल 2003 में उन्होंने आयरलैंड में घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू किया. यहां लिस्ट-ए और फर्स्ट क्लास मैचों में अच्छे प्रदर्शन के बाद उन्हें आयरलैंड टीम में जगह मिली. मोर्गन ने आयरलैंड की ओर से अगस्त 2006 में वनडे डेब्यू किया. इसके बाद कुछ ही साल में उन्होंने आयरलैंड की जगह इंग्लैंड के साथ खेलना शुरू कर दिया. इंग्लैंड के लिए वह चमत्कारिक खिलाड़ी साबित हुए. उन्होंने इंग्लैंड को पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में चैंपियन बनाया.
इंटरनेशनल क्रिकेट में 10000+ रन
इयोन मोर्गन ने अपने इंटरनेशनल करियर में तीनों फॉर्मेट में कुल 10 हजार से ज्यादा रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में तो वह फ्लॉप रहे लेकिन वनडे और टी20 में उन्होंने कई महत्वपूर्ण पारियां खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई. इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 16 शतक और 64 अर्धशतक दर्ज हैं. वह IPL में भी कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें...
BPL 2023: मैच के दौरान सिगरेट पीते दिखे टीम के हेड कोच, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही तस्वीर