Eoin Morgan Criticizes Joe Root: इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन ने हाल ही में खत्म हुई एशेज सीरीज़ में टीम की करारी हार के लिए 'द हंड्रेड' और टी20 क्रिकेट को दोषी ठहराने के लिए अपने देश के टेस्ट कप्तान जो रूट की आलोचना की है.
इयोन मोर्गन ने जो रूट की आलोचना करते हुए कहा, "छोटे फॉर्मेट के गेम पर उंगली उठाना हास्यास्पद है." इंग्लैंड को एशेज में 0-4 से हार का सामना करना पड़ा और सिडनी में चौथे टेस्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन के बीच सिर्फ अंतिम विकेट की साझेदारी ने इंग्लैंड को क्लीन स्वीप होने से बचा लिया.
एशेज़ सीरीज़ हारने के बाद टेस्ट कप्तान जो रूट ने खुले तौर पर कहा है कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) लाल गेंद के खेल के बदले सबसे ज्यादा सीमित ओवरों के क्रिकेट को प्राथमिकता दे रहा है.
यूएई में आईसीसी टी20 विश्व कप में इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचाने वाले इयोन मॉर्गन ने कहा कि क्रिकेट का लंबा फॉर्मेट हमेशा ईसीबी के लिए प्राथमिकता रहा है. मॉर्गन ने टॉकस्पोर्ट से कहा, "जो लोग सीमित ओवरों के क्रिकेट को बहाने के रूप में इस्तेमाल करते हैं, वे क्रिकेट नहीं देखते हैं. टेस्ट मैच क्रिकेट हमेशा प्राथमिकता रही है. यह हमारे खिलाड़ियों के लिए सबसे बेहतर फॉर्मेट है."
उन्होंने आगे कहा, "निश्चित रूप से एशेज के दौरान ऑस्ट्रेलिया में कठिन समय रहा है, लेकिन वे हमेशा से ऐसे ही रहे हैं. हम पिछली दो सीरीज 4-0 से हार गए हैं. लेकिन 'हंड्रेड' पर उंगली उठाना हास्यास्पद है. यह एक अविश्वसनीय सफलता है."
मोर्गन ने आगे कहा, "यह सभी फॉर्मेट में होता है, लेकिन मैं इस बात पर जोर देता हूं कि टेस्ट मैच क्रिकेट हमेशा प्राथमिकता रहा है."