England Cricket Team Coach: पिछले दिनों इंग्लैंड क्रिकेट टीम का कोच पद सुर्खियों में बना रहा है. इयोन मॉर्गन को लेकर अटकलें थीं कि वे सीमित ओवरों के फॉर्मेट में इंग्लैंड के हेड कोच बन सकते हैं, लेकिन उन्होंने खुद इन अफवाहों को खारिज कर दिया है. मगर उनकी जगह एक नया नाम उभर कर सामने आया है, जो कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू फ्लिंटॉफ का है. दरअसल फ्लिंटॉफ भी कुछ हफ्तों से चर्चा का केंद्र बने रहे हैं क्योंकि उन्हें 'The Hundred' लीग में नॉर्थर्न सुपरचार्जर्स (Northern Superchargers) की पुरुष टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है.


व्हाइट बॉल क्रिकेट में इंग्लैंड के हेड कोच अभी मैथ्यू मॉट हैं, जिन्हें मई 2022 में यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी. चूंकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 से इंग्लैंड सेमीफाइनल में ही बाहर हो गया था, इसलिए उम्मीद की जाने लगी थी कि उन्हें इयोन मॉर्गन से रिप्लेस किया जा सकता है. मगर अब मॉर्गन ने खुद बताया है कि उनके कोच बनने की खबर अफवाह के अलावा कुछ नहीं है. मॉट का कॉन्ट्रैक्ट चार साल का था, जिसमें अभी 2 ही साल पूरे हुए हैं. इस बीच मॉर्गन ने स्पष्ट किया कि अन्य काम और परिवार की जिम्मेदारी के कारण उनका कोच के तौर पर काम करने का फिलहाल कोई मन नहीं है.


एंड्रयू फ्लिंटॉफ को मिल सकती है जिम्मेदारी


खैर इयोन मॉर्गन को इंग्लैंड का हेड कोच बनाए जाने की खबर तो झूठ निकली है, लेकिन उनके बाद एंड्रयू फ्लिंटॉफ का नाम कोच पद के लिए उछलने लगा है. दरअसल हाल ही में उन्हें 'The Hundred' लीग में नॉर्थर्न सुपरचार्जर्स टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है, जिसके बाद उन्हें इंग्लैंड का हेड कोच बनाए जाने की अटकलें भी शुरू हो गई थीं. अब स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक बहुत बड़ी भविष्यवाणी कर डाली है. ब्रॉड का मानना है कि 'द हंड्रेड' लीग तो बस शुरुआत मात्र है, क्योंकि फ्लिंटॉफ भविष्य में इंग्लैंड का हेड कोच पद संभाल सकते हैं. चूंकि इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स भी नॉर्थर्न सुपरचार्जर्स के लिए खेलते नजर आएंगे, ऐसे में यह गौर करने वाली बात होगी कि स्टोक्स और फ्लिंटॉफ की जुगलबंदी क्या कमाल कर पाती है.


यह भी पढ़ें:


BCCI का 'दोस्त' हो गया उसके 'खिलाफ', चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने को तैयार है अफगानिस्तान?