Eoin Morgan Retirement: जब मोर्गन ने वनडे में महज 71 गेंदों में बना डाले 148 रन, इंग्लैंड ने दर्ज की थी 150 रनों से जीत
Eoin Morgan England: इंग्लैंड को वर्ल्ड कप में जीत दिलाने वाले कप्तान इयान मोर्गन ने संन्यास का ऐलान किया. उन्होंने अपने करियर के दौरान कई शानदार पारियां खेलीं.
![Eoin Morgan Retirement: जब मोर्गन ने वनडे में महज 71 गेंदों में बना डाले 148 रन, इंग्लैंड ने दर्ज की थी 150 रनों से जीत Eoin Morgan Retirement best odi innings 148 runs england vs afghanistan Eoin Morgan Retirement: जब मोर्गन ने वनडे में महज 71 गेंदों में बना डाले 148 रन, इंग्लैंड ने दर्ज की थी 150 रनों से जीत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/28/502978930057688cc2cc6380268d607b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Eoin Morgan England Retirement: इंग्लैंड के कप्तान इयान मोर्गन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. उन्होंने अपने करियर के दौरान कई यादगार पारियां खेली. मोर्गन ने ही इंग्लैंड को विश्वकप में जीत दिलाई थी. अगर मोर्गन के करियर बेहतरीन वनडे पारियों की बात करें तो इसमें अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई एक पारी पहले नंबर पर आएगी. इस मैच में उन्होंने महज 71 गेंदों का सामना करते हुए 148 रन बनाए थे. इंग्लैंड ने इस मैच में अफगानिस्तान को 150 रनों से हराया था.
विश्वकप 2019 का एक मुकाबला इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मैनचेस्टर में खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाए. इस दौरान मोर्गन ने आक्रामक बैटिंग की. उन्होंने 71 गेंदों का सामना करते हुए 148 रन बनाए. मोर्गन की इस पारी में 17 छक्के और 4 चौके शामिल रहे. उनकी इस बेहतरीन पारी को आज भी याद किया जाता है. मोर्गन के साथ-साथ इस पारी में जॉनी बेयरस्टो ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने 90 रन बनाए थे.
इंग्लैंड के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 50 ओवरों में 247 रन ही बना सकी. टीम को 8 विकेटों का नुकसान भी हुआ. अफगानिस्तान के लिए हशमतुल्लाह शाहिदी ने 76 रनों की पारी खेली थी. जबकि रहमत शाह ने 46 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद और जोफ्रा आर्चर ने 3-3 विकेट लिए थे.
मोर्गन का वनडे करियर शानदार रहा. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. यह मैच जून 2010 में खेला गया था. मोर्गन ने इस मुकाबले में 85 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 103 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें : Eoin Morgan Retirement: इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन ने किया संन्यास का ऐलान, जानें कैसा रहा अब तक का करियर
IND vs IRE: युजवेंद्र चहल का मुरीद हुआ यह दिग्गज क्रिकेटर, कहा- वह वर्ल्ड क्लास स्पिनर हैं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)