Eoin Morgan Retirement England ICC: इंग्लैंड के कप्तान इयान मोर्गन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया. मोर्गन ने अपने करियर के दौरान कई शानदार उपलब्धियां हासिल कीं. 35 साल के मोर्गन ने अपने करियर के दौरान 248 वनडे और 16 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 14 शतक और 47 अर्धशतक लगाए हैं. मोर्गन इंग्लैंड के बेहतरीन खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाया.
इंग्लैंड के बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार मोर्गन ने अपना डेब्यू वनडे मैच अगस्त 2006 में खेला था. यह मैच स्कॉटलैंड और आयरलैंड के बीच खेला गया था. उन्होंने आयरलैंड की ओर से खेलते हुए वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. इसके बाद मोर्गन इंग्लैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा बन गए. इस दिग्गज खिलाड़ी ने इंग्लैंड की ओर से खेलते हुए ही टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. यह मैच जून 2009 में खेला गया था. अगर टेस्ट डेब्यू की बात करें तो मोर्गन ने 2010 में डेब्यू किया था.
मोर्गन का वनडे और टी20 इंटरनेशनल करियर शानदार रहा. उन्होंने 248 वनडे मैचों में 7701 रन बनाए हैं. इस दौरान मोर्गन ने 14 शतक और 47 अर्धशतक लगाए. उनका सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 148 रन रहा है. मोर्गन ने 115 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2458 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 14 हाफ सेंचुरी लगाई है. मोर्गन का सर्वश्रेष्ठ टी20 स्कोर 91 रन रहा है. उन्होंने 16 टेस्ट मैच भी खेले हैं, जिसमें 700 रन बनाए. मोरग्न ने टेस्ट मैचों में दो शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं.
अपडेट जारी है...
यह भी पढ़ें : IND vs IRE: युजवेंद्र चहल का मुरीद हुआ यह दिग्गज क्रिकेटर, कहा- वह वर्ल्ड क्लास स्पिनर हैं
ICC ने शेयर किया 41 साल के क्रिकेटर का VIDEO, बेहद मुश्किल कैच पकड़ सबको किया हैरान