आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 के खत्म होने के बाद अब मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट की सभी टीमें टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए भिड़ रही हैं. लेकिन इस बीच इंग्लैंड में खेले जा रहे टी20 ब्लास्ट में इंगलैंड के कप्तान इओन मार्गन ने ऐसी आतिशी पारी खेली कि 20 ओवर के मैच को सिर्फ 17 ओवरों में अपनी टीम के खाते में डाल दिया.

बीते दिन मिडिलसेक्स और समरसेट के बीच खेले गए मुकाबले को मिडिलसेक्स ने 6 विकेट से 18 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. जिसमें मिडिलसेक्स के कप्तान ईओन मॉर्गन ने महज़ 29 गेंदों में 83 रनों की आतिशी पारी खेली और टीम की जीत के हीरो रहे. ये जीत वाइटेलिटी टी20 ब्लास्ट के इतिहास का सबसे बड़ा और सफल रनरेच भी रहा.

इस मुकाबले में समरसेट ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 226 रन बनाए. उनके लिए कप्तान एबेल ने 47 गेंदों में 101 रनों की आतिशी पारी खेली. जिसमें उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं दूसरी तरफ बेंटोन ने 39 गेंदों में 62 रनों का अहम योगदान भी दिया. इसके अलावा पारी के अंतिम ओवरों में बेरोम ने भी 20 गेंदों में 44 रनों की विस्फोटक पारी खेली टीम को ये विशाल स्कोर दिया.

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिडिलसेक्स की टीम को कप्तान डेविड मलान और स्टर्लिंग ने विस्फोटक शुरुआत दी. दोनों बल्लेबाज़ों ने पहले विकेट के लिए 3.5 ओवरों में 67 रनों की विस्फोट साझेदारी की. जिसके बाद कप्तान 14 गेंदों में 41 रन बनाकर वापस लौट गए. उन्होंने अपनी इस धुंआधार पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए.

इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज़ एबी डीविलियर्स ने 16 गेंदों में 32 रनों का एक कैमिओ खेला. इस बीच स्टर्लिंग(25 रन) और मोहम्मद हफीज़(18 रन) भी आउट होकर लौट गए थे. लेकिन असली कमाल आया जब इंग्लैंड के कप्तान इओन मॉर्गन मैदान पर उतरे. उन्होंने लक्ष्य से भटक रही अपनी टीम को सहारा दिया और 29 गेंदों में 83 रनों की ऐसी आतिशी विस्फोटक पारी खेली कि अंत में टीम को जिताकर ही दम लिया.

अंत में मिडिलसेक्स की टीम ने 18 गेंदें बाकी रहते हुए सबसे बड़े स्कोर को चेज़ कर इतिहास रच दिया.