एक्सप्लोरर
Advertisement
इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मोर्गन ने कहा- वॉर्नर और स्मिथ के साथ लॉर्ड्स पर फैंस कैसा बर्ताव करें ये मैं नहीं बताउंगा
इससे पहले दोनों खिलाड़ियों को इंग्लैंड के फैंस ट्रोल कर चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के फिलहाल 10 प्वाइंट है और वो चाहेगी कि यहां वो इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाए.
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में आज मिनी एशेज मैच चल रहा है जहां टॉप की टीम यानी इंग्लैड और ऑस्ट्रेलियाई के बीच टक्कर हो रही है. अपने पिछले मुकाबले में श्रीलंका के हाथों हार के बाद इंग्लैंड बस अब बांग्लादेश से सिर्फ एक प्वाइंट ही उपर है. वहीं आनेवाले इंग्लैंड के तीनों मुकाबले टॉप की तीन टीमें हैं जिनमें आज ऑस्ट्रेलिया, भारत और न्यूजीलैंड शामिल है.
ऑस्ट्रेलिया के फिलहाल 10 प्वाइंट है और वो चाहेगी कि यहां वो इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाए. पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ खेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को 0-5 से हार झेलनी पड़ी थी. लेकिन इस बीच डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ को लेकर इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मोर्गन ने बड़ा बयान दे दिया है. दोनों बल्लेबाज सैंड पेपर विवाद के बाद मैदान पर लौट रहे हैं. और पहली बार इंग्लैंड की जमीन पर पांव रख रहे हैं.
इससे पहले दोनों खिलाड़ियों को इंग्लैंड के फैंस ट्रोल कर चुके हैं. तो वहीं कई बार ऐसे कमेंट्स भी कर चुके हैं जो काफी शर्मनाक थे. लेकिन भारत- ऑस्ट्रेलिया मैच में विराट कोहली ने जहां फैंस को इस मामले को लेकर समझाया था तो वहीं इंग्लैंड के कप्तान के बयान से ऐसा लग रहा है कि उन्हें इस मामले में कोई दिलचस्पी नहीं है.
रिपोर्टर से बात करते हुए इयॉन मोर्गन ने कहा, '' मुझे कोई उम्मीद नहीं है. मुझे लगता है कि हर फैन और सपोर्टर का अंदाज और रिएक्शन अलग होता है. हालांकि लॉर्ड्स के मैदान को होम ऑफ क्रिकेट कहा जाता है. इसे देखतर लगता नहीं कि फैंस दोनों खिलाड़ियों के साथ कुछ बुरा बर्ताव करेंगे.
मोर्गन ने ये भी कहा कि दोनों खिलाड़ी अपनी सजा काट कर मैदान पर आए है इसका मतलब ये नहीं कि दोनों को अच्छे से क्रिकेट के मैदान पर स्वागत किया जाए. ऐसा करने में थोड़ समय जरूर लगेगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
साउथ सिनेमा
शिक्षा
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion