English Premier League: इंग्लिश प्रीमियर लीग (English Premier League) में शनिवार के दिन 8 मुकाबले हुए. चेल्सी (Chelsea) और टोटेनहम हॉटस्पर (Tottenham Hotspur) ने जहां अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की. वहीं डिफेंडिंग चैंपियन मैनचेस्टर सिटी (Manchester City) और पिछले साल के रनर-अप रहे लिवरपूल (Liverpool) को अपने-अपने मुकाबलों में ड्रॉ से संतोष करना पड़ा.


आखिरी पलों में जीता चेल्सी
चेल्सी ने वेस्टहम यूनाइटेड को 2-1 से शिकस्त दी. मैच के 75वें मिनट तक चेल्सी 0-1 से पीछे चल रहा था लेकिन 76वें मिनट में बेन चिलवेल और 88वें मिनट में काई हावर्ट्स के गोल ने चेल्सी को आखिरी मिनटों में मैच जीता दिया. उधर, टोटेनहम ने हाफ टाइम में ही फुलहम पर 1-0 की लीड बना ली थी. इसके बाद 75वें मिनट में हैरी केन ने लीड दोगुनी कर दी. 83वें मिनट में अलेक्जेंडर मित्रोविच ने फुलहम के लिए गोल किया लेकिन यह नाकाफी रहा. टोटेनहम ने यहां 2-1 से मुकाबला जीता.


लिवरपूल और सिटी को झेलने पड़े ड्रॉ
एवरटन ने लिवरपूल को ड्रॉ पर रोक दिया. 60% बॉल पजेशन और टारगेट पर 8 शॉट के बावजूद लिवरपूल के फॉरवर्ड एवरटन के गोल पोस्ट में बॉल नहीं पहुंचा सके. यह मुकाबला 0-0 पर खत्म हुआ. उधर, मैनचेस्टर सिटी को एस्टोन विला के खिलाफ ड्रॉ से संतोष करना पड़ा. सिटी ने 50वें मिनच में अर्लिंग हालैंड के गोल की बदौलत 1-0 की लीड बना ली थी लेकिन 74वें मिटन में विला के लियोन बेली ने गोल कर सिटी की उम्मीदों को धो डाला. यह मैच 1-1 से बराबरी पर खत्म हुआ.


शनिवार को हुए अन्य मैचों में ब्रेंटफोर्ड ने लीड्स को 5-2, बोर्नेमॉथ ने नॉटिंघम को 3-2 और वोल्वरहैम्पटन साउथैम्पनट को 1-0 से शिकस्त दी. वहीं, न्यूकासल और क्रिस्टल पैलेस का मुकाबला 0-0 से ड्रॉ रहा.


आज दो मुकाबले
इंग्लिश प्रीमियर लीग में आज दो मुकाबले होंगे. पहला मुकाबला लीसेस्टर और ब्राइटन के बीच शाम  6.30 बजे खेला जाएगा. वहीं दूसरे मैच में मैनचेस्टर यूनाइटेड और ऑर्सेनल की भिड़ंत होगी. यह मैच रात 9 बजे शुरू होगा. दोनों मुकाबले स्टार सेलेक्ट एचडी पर लाइव टेलीकास्ट होंगे. डिजनी+हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग भी देखी जा सकती है.


यह भी पढ़ें...


US Open 2022: हो गया सेरेना का फेयरवेल मैच! मुकाबले के बाद कुछ यूं इमोशनल हो गईं टेनिस की दिग्गज खिलाड़ी 


ZIM vs AUS 3rd ODI: जिम्बाब्वे की यादगार जीत, ऑस्ट्रेलिया को पहली बार उसी की सरजमीं पर हराया