सौजन्य: ICC (TWITTER)


लंदन: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के मारियास इरासमुस और रिचर्ड केटेलबोरोग मैदानी अंपायर होंगे.


रविवार को होने वाला मैच केटेलबोरोग का 72वां और इरासमुस का 71वां वनडे मैच होगा. ऑस्ट्रेलिया के रॉड टकर टेलीविजन अंपायर जबकि श्रीलंका के कुमार धर्मसेना रिजर्व अंपायर होंगे.




इस मैच को लेकर दोनों देशों के दर्शकों के बीच भी काफी उत्साह देखा जा रहा है. आपको बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होना.


भारत सेमीफाइनल में बांग्लादेश और पाकिस्तान इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंचा है. तकरीबन 10 सालों के बाद दोनों देशों के बीच किसी आईसीसी टूर्नामेंट में भिड़ंत होने वाली है.


इससे पहले साल 2007 में आईसीसी वर्ल्ड टी-20 के फाइनल में दोनों का मुकाबला हुआ था, जिसमें भारत ने बाज़ी मारी थी.