Fastest T20 Hundred: टी20 क्रिकेट में तूफानी अंदाज में शतक लगते रहे हैं. अब तक प्रोफेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे तेज सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था, जिन्होंने IPL 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलते हुए मात्र 30 गेंद में शतक पूरा कर लिया था. अब एस्टोनिया के लिए खेल रहे भारतीय मूल के खिलाड़ी साहिल चौहान (Sahil Chauhan) ने महज 27 गेंद में शतक पूरा करके इतिहास रच दिया है. एस्टोनिया इन दिनों साइप्रस का दौरा कर रही है, जहां दोनों टीमों के बीच 6 टी20 मैच खेले जाने हैं. अब तक सीरीज के दोनों मैचों में एस्टोनिया ने जीत दर्ज की है.


टूट गया क्रिस गेल का रिकॉर्ड


टी20 क्रिकेट में क्रिस गेल 30 गेंद में शतक लगा चुके हैं. अब 17 जून के दिन एस्टोनिया और साइप्रस के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला गया. इस भिड़ंत में मेजबान साइप्रस ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खो कर 191 रन बनाए. जवाब में एस्टोनिया के पहले 2 विकेट मात्र 9 रन पर गिर गए थे. तब साहिल चौहान बल्लेबाजी के लिए क्रीज़ पर उतरे, जिन्होंने आते ही चौके और छक्कों की बरसात शुरू कर दी. चौहान ने मात्र 27 गेंद में सेंचुरी पूरी की और पूरे मैच में उन्होंने 41 गेंद में 144 रन की तूफानी पारी खेली. 144 रन बनाने के दौरान उन्होंने 18 गगनचुंबी छक्के और 6 चौके लगाए. अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अब तक नमीबिया के जेन निकोल के नाम था. उन्होंने 2024 में नेपाल के खिलाफ मैच में 33 गेंद में सेंचुरी पूरी की थी.


किसके नाम है सबसे तेज भारतीय शतक?


टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी का नाम ऋषभ पंत है. पंत ने साल 2018 में अपने डोमेस्टिक करियर के दिनों में दिल्ली के लिए खेलते हुए हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 32 गेंद में शतक मारा था. वहीं अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी का नाम रोहित शर्मा है. रोहित ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंद में शतक ठोक डाला था.


यह भी पढ़ें:


T20 WORLD CUP 2024: 'ये कोई टीम है...', आपसी कलह पर बोले हेड कोच गैरी कर्स्टन, कहा- कभी नहीं देखी ऐसी...