कोरोना वायरस की वजह से खेल बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. हालांकि इस महीने खेलों को पटरी पर लाने की मुहिम शुरू हो गई थी. जर्मन फुटबॉल लीग के बारे में तो सबको पता है. कोरोना वायरस की वजह से लगभग दो महीने बंद रहने के बाद बुंदेसलिगा के मुक़ाबले वापस से शुरू हो चुके हैं. लेकिन शायद बहुत कम खेलप्रेमियों को पता है कि जर्मनी में क्रिकेट लीग भी 29 जून से शुरू होने जा रहा है. ये टूर्नामेंट यूरोपियन क्रिकेट सीरीज ईसीएस 10 का हिस्सा है और इसमें 10-10 ओवर के मैच खेले जाएंगे.


इस टूर्नामेंट में जर्मनी की 6 टीमें खेलने वाली हैं. खास बात ही कि 5 दिनों में कुल 20 मैच खेले जाएंगे. एक दिन में 4 मैचों का आयोजन होगा. जर्मनी में ज़्यादातर भारत , पाकिस्तान , श्रीलंका,बांग्लादेश जैसे देशों से गये हुए लोग ही क्रिकेट खेलते हैं और कुम्मरफील्ड लीग में भी यही लोगों को खेलते हुए देखा जाएगा.



10-10 ओवर के लीग दुबई, अबु धाबी जैसे जगहों में इससे पहले ही काफी लोकप्रिय हुई है. अब देखना ये होगा कि जर्मनी में ये दर्शकों को कितना पसंद आता है. हालांकि ये सभी क्रिकेट मैच FanCode ऐप पर लाइव स्ट्रीम किए जा सकते हैं. टीवी पर ये मुकाबले देखे जाने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.


इंटरनेशनल क्रिकेट का इंतजार


इंटरनेशनल क्रिकेट को देखने के लिए भी फैंस को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. 8 जुलाई से वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी होगी. इसके बाद अगस्त में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज भी खेली जाएगी. बता दें कि इससे पहले आखिरी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच 13 मार्च को खेला गया था.


Kummerfeld T10 League 2020: आज से शुरू होगी यूरोपियन क्रिकेट सीरीज, एक क्लिक में जानें सारा शेड्यूल