IND vs SL 2nd T20I: पारी का 19वां ओवर भारतीय टीम के जैसे पीछे ही पड़ गया हो. भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में तेज़ गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पारी के 19वें ओवर में 1 नो बॉल के साथ कुल 18 रन खर्च किए. 19वें ओवर में रन लुटाना लंबे वक़्त से भारतीय टीम की समस्या बनी हुई है. 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया के सामने यह समस्या उभरकर आई थी. अब फिर पारी का 19वां ओवर टीम के पीछे पड़ गया है. ऐसे में भारतीय टीम को इस बारे में कुछ सोचना चाहिए. 


पिछले मैच में आए थे 16 रन


इससे पहले यानी वानखेड़े में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में भी पारी का 19वां ओवर टीम के लिए दिक्कत बना था. उस मैच के भारतीय पारी की ओर से 19वें ओवर में 16 रन खर्च किए गए थे. उस मैच में तेज़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल ने 19वां ओवर डाला था. वहीं इस इस मैच में उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल हुए अर्शदीप सिंह ने 19 ओवर फेंका और वो भी महंगे साबित हुए. 


भारत के खिलाफ फिर लय में दिखे कप्तान दासुन शनाका


श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका एक बार फिर भारतीय टीम के खिलाफ शानदार लय में दिखाई दिए. इस मैच में उन्होंने 22 गेंदों पर 56 रनों की नाबाद पारी खेली. उनकी इस पारी में 2 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 254.55 का रहा. इससे पिछले मैच में भी उन्होंने 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 27 गेंदों पर 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. शनाका ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम के खिलाफ 5 पारियां खेली हैं. उन्होंने अपनी हर पारी में 30 रनों का आंकड़ा पार किया है और दो अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने अब तक भारत के खिलाफ कुल 205.64 की स्ट्राइक रेट से 255 रन बना लिए हैं. 


 


 


ये भी पढ़ें...


इंस्टाग्राम पर कमाई के मामले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पीछे छोड़ सकते हैं लियोनल मेसी, नंबर तीन पर मौजूद हैं विराट कोहली