टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर पर आया यूनुस खान का बड़ा बयान
नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर यूनुस खान ने वस्टेइंडिज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दिया है. यूनुस खान के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही थी. हाल ही में पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर मिस्बाह उल हक ने भी क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.
मिस्बाह के बाद यूनुस ने भी क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया ऐसे में बोर्ड और टीम के खिलाड़ी उन्हें अभी संन्यास नहीं लेने के माना रहे थे, लेकिन इन सभी अटकलो को विराम देते हुए यूनुस ने एक वीडियो जारी कर कहा, "मैंने अपनी ख्वाहिस से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. मैं वेस्टइंडिज के खिलाफ सभी मैचों में शतक भी लगाता हूं तब भी मेरा फैसला यही रहेगा."
ईएसपीएनक्रिकइंफो पर जारी एक वीडियो में यूनुस खान ने कहा, "मेरे संन्यास को लेकर इतनी बाते क्यों की जा रही है. मैं पाकिस्तानी ही तो हूं. मैं पड़ोसी मुल्क भारत के लिए तो नहीं खेलता हूं जो इस बात लकेर इतनी बाते बनाई जा रही हैं."
आपको बता दें कि अपने 17 साल के क्रिकेटिंग करियर में यूनुस खान ने 115 टेस्ट मैचों में 32 अर्द्धशतक और 34 शतकों के साथ 9977 रन अपने नाम किया है वहीं वनडे फॉर्मेट में यूनुस ने 265 मैचों में 75.29 की स्ट्राइक रेट से 7249 रन अपने नाम किया है. टी-20 फॉर्मेट में भी यूनुस खान ने 25 मैचों में 442 रन बनाए हैं.