2019 विश्वकप से पहले टीम इंडिया के लिए एमएस धोनी की खराब फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है. विश्वकप शुरु होने से पहले भारत के पास अब सिर्फ 17 वनडे बचे लेकिन अभी तक टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर सेट नहीं हो सका है. जबकि निचले क्रम में सबसे भरोसेमंद धोनी आउट ऑफ फॉर्म हैं.
लेकिन दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डीविलियर्स को भारत के नज़रिये से ये चिंता की बात नहीं लगती. एबी डीविलियर्स ने कहा है कि एमएस धोनी बिना कुछ सोचे किसी भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं फिर चाहे उनकी उम्र 80 ही क्यों ना हो जाए.
मुश्किल वक्त से गुज़र रहे धोनी पर जब डीविलियर्स सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'आप मजाकिया हैं. मैं धोनी को अपनी टीम में हर साल और हर दिन शामिल करता. वह चाहे 80 साल के हो जाएं, व्हीलचेयर पर हों लेकिन मेरी प्लेइंग-इलेवन में उनकी जगह पक्की है.'
इसके साथ ही डीविलियर्स ने कहा, 'वह कमाल के क्रिकेटर हैं, आप उनके रेकॉर्ड को देखें. फिर आप ही बताएं कि क्या ऐसे क्रिकेटर को ड्रॉप किया जा सकता है? मैं तो नहीं करता.'
धोनी की इंग्लैंड और उसके बाद एशिया कप में खराब फॉर्म की वजह से वो आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. इंग्लैंड में धोनी के बल्ले से वनडे में सिर्फ 79 रन निकले, जबकि एशिया कप में तो वो चार पारियों में सिर्फ 76 रन ही बना सके.
ऐसे में ये सवाल बार-बार खड़ा हो रहा है कि क्या धोनी अगले साल विश्वकप के लिए टीम के प्रबल दावेदार हैं. हालांकि कप्तान कोहली और कोच शास्त्री ने ये साफ कर दिया है कि धोनी ही अगले साल इंग्लैंड में विश्वकप टीम के प्रमुख विकेटकीपर होंगे.