वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में 40 गेंदों में 62 रनों की पारी खेलने वाले केएल राहुल ने कहा कि वो भी ऐसी पारी की तलाश में थे. वहीं वो नहीं चाहते कि वो साल 2020 टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह को लेकर अभी से सोचे. भारत ने कल अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर चेस किया. इस दौरान मैच खत्म होने के बाद कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने जब कहा कि, '' मुझे केएल राहुल तब पसंद आते हैं जब उनका स्ट्राइक रेट 150 होता है.''


इसपर केएल राहुल ने चौंकाने वाला जवाब देते हुए कहा कि, '' सभी मुझे पसंद करते हैं जब मैं रन बनाता हूं. ये ऐसे ही चलता है. मैं अपनी इनिंग्स को स्ट्राइक रेट के साथ प्लान करके नहीं चलता. मुझे कई सीरीज बाद एक बार फिर टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का मौका मिला है. ऐसे में मैं इसका पूरा फायदा उठाना चाहता हूं. आज का दिन मेरे लिए खास था, मैं बिना चिंता के खेल रहा था. और न ही मुझे अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की चिंता है. ''

बता दें कि राहुल ने कप्तान विराट के साथ मिलकर 100 रनों की साझेदारी की. यहां कप्तान कोहली ने 94 रनों की नाबाद पारी खेली. राहुल ने भारतीय फील्डिंग को लेकर कहा कि कई जगह लाइट्स की दिक्कत थी जिससे गेंदबाजों को गेंद देखने में मुश्किल हो रही थी. वहीं राहुल ने विराट के साथ अपनी साझेदारी पर बात करते हुए कहा कि विराट ने शानदार पारी खेली.

बता दें कि केएल राहुल और विराट जब क्रीज पर थे तो दोनों ने मिलकर भारतीय टीम को जीत के करीब तक पहुंचा दिया था. लेकिन तभी केएल राहुल आउट हो गए. इसके बाद विराट ने अपने शॉट्स खेलना शुरू किया और अंत में टीम इंडिया को 6 विकेट से जीत दिला दी.