T20 WC 2022: इन 5 पावर हिटर्स पर रहेंगी सभी की नजरें, तूफानी बैटिंग से मचा सकते हैं धमाल
T20 WC 2022: टी20 वर्ल्ड कप में आक्रमक बल्लेबाज़ी देखना सभी पसंद करेंगे. हम आपको ऐसे पांच हिटर्स बल्लेबाज़ों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन पर सभी की निगाहें रहेंगी.
T20 WC 2022: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) का शोर चारो तरफ गूंज रहा है. 16 अक्टूबर से शुरु हुए इस इवेंट में अभी राउंड वन के मुकाबले खेले जा रहे हैं. इसके बाद सुपर-12 के मैचों में रोमांच और भी बढ़ जाएगा. टी20 क्रिकेट में अक्सर बल्लेबाज़ों का दबदबा रहता है. मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी देखने को मिलती है. हम आपको ऐसे ही पांच हिटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन पर इस टी20 विश्व कप में सभी की नज़रें टिकी रहेंगी.
1 लियाम लिविंगस्टोन
इंग्लैंड के हिटर बल्लेबाज़ लियाम लिविंगस्टोन अपने लंबे-लंबे छक्कों के लिए जाने जाते हैं. हालही में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में उन्होंने एक शानदार और लंबा छक्का लगाया था. लिविंगस्टोन ने अब तक कुल 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 152 से ज़्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 368 रन बनाए हैं.
2 सूर्यकुमार यादव
भारतीय बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं. सूर्या चारो तरफ कलात्मक शॉट्स खेलने के लिए काफी मशहूर हैं. सूर्या ने अब तक भारतीय टीम के लिए कुल 34 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 38.7 के औसत और 176.82 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 1045 रन बनाए हैं.
3 टिम डेविड
ऑस्ट्रेलियाई हिटर बल्लेबाज़ टिम डेविड अपनी आक्रम पारियों के लिए जाने जाते हैं. टिम ने तमाम फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट खेल अपना नाम बनाया है. सिंगापुर की तरफ से टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले टिम डेविड अब ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा बन चुके हैं. उन्होंने अब तक कुल 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 37.57 की औसत और 160.08 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 714 रन बनाए हैं.
4 रीली रॉसो
अफ्रीकी बल्लेबाज़ रीली रॉसो अधिका स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करने के लिए जाने जाते हैं. टी20 इंटरनेशनल में रीली रॉसो का स्ट्राइक रेट 152 से ज़्यादा का है. रीली लंबे शॉट्स लगाने से बिल्कुल नहीं चूकते हैं. उन्होंने अब तक कुल 21 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 37.20 की औसत से 558 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम एक शतक भी है.
5 डेविड मिलर
बाएं हाथ के अफ्रीकी बल्लेबाज़ डेविड मिलर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए विश्व भर में जाने जाते हैं. मिलर अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने अब तक अपनी टीम के लिए कुल 107 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 33.95 की औसत और 145.46 के स्ट्राइक रेट से 2071 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें...