Indian Cricket Team Gautam Gambhir: भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चार टेस्ट में दो मुकाबले गंवा चुकी है. हेड कोच गौतम गंभीर के अंडर टीम इंडिया ने अब तक सिर्फ 3 टेस्ट जीते हैं और 5 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. अब गंभीर टीम के आगे मजबूर दिखाई दे रहे हैं. सामने आई रिपोर्ट से साफतौर पर हिंट मिल रहा है कि टीम इंडिया में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.
इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेलबर्न टेस्ट में 20.4 ओवर के अंदर 7 विकेट गंवाने के बाद गौतम गंभीर ने कहा, "बहुत हो गया." इसके अलावा गंभीर ने बगैर किसी का नाम लिए अपनी स्पीच में खिलाड़ियों को 'नेचुरल गेम' के नाम पर खराब खेलने के लिए फटकार लगाई.
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि हेड कोच के रूप में ज्वाइन होने के बाद गंभीर ने खिलाड़ियों को अपने तरीके से खेलने के लिए पर्याप्त समय दिया था, जो अब खत्म हो चुका है. अब गंभीर इस बात का फैसला करेंगे कि चीजों को आगे कैसे बढ़ाया जाए. अगर खिलाड़ी मैच से पहले बनाई गई रणनीति का पालन नहीं करेंगे, तो उन्हें 'धन्यवाद' कहा जा सकता है.
रिपोर्ट में आगे कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बात की गई. बताया गया खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा इस सीरीज में खिलाड़ियों के लिए वैसे नहीं हैं, जैसे पिछली सीरीज में थे.
पहले टेस्ट में सिलेक्शन पर सवाल
पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी. हालांकि मुकाबले में सिलेक्शन को लेकर बहस थी. गौतम गंभीर मुकाबले में हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल करना चाहते थे, लेकिन यह फैसला सबकी सहमति से नहीं था. इसके बाद पिंक बॉल टेस्ट में आकाशदीप को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किए जाने पर भी सवाल उठे थे, जिसमें हर्षित राणा प्रभाव नहीं छोड़ सके थे.
ये भी पढ़ें...