INDvsPAK एशिया कप 2018: भारत-पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़ी हर वो जानकारी जो आप जानना चाहते हैं
एशिया कप 2018 के पहले मैच में पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद आज एक बार फिर से भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए तैयार है.
एशिया कप 2018 के पहले मैच में पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद आज एक बार फिर से भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए तैयार है.
दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज दोनों टीमें आमने सामने होंगी. ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान को पटखनी देने के बाद टीम इंडिया का मनोबल बढ़ा हुआ है. टीम इंडिया अब उसे सुपर फोर में धूल चटाकर फाइनल में पहुंचने के लिए तैयार है.
जहां पिछले मैच से पहले ये कहा जा रहा था कि टीम इंडिया दबाव की स्थिती में होगी. वहीं अब ये समीकरण पूरी तरह से उलटा पड़ गया है क्योंकि टीम इंडिया ने जहां पाकिस्तान को चित किया है वहीं बांग्लादेश जैसी टीम को भी एकतरफा शिकस्त दी है.
टीम इंडिया ने अब तक एशिया कप में अपनी सभी मुकाबले जीते हैं और वो इस खिताब की प्रबल दावेदार है.
कांटे की टक्कर की उम्मीद:
भारत और पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर की उम्मी है क्योंकि जहां भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी उसकी सबसे बड़ी ताकत है वहीं पाकिस्तान की गेंदबाज़ी. हालांकि टीम इंडिया इस सीरीज़ में गेंदबाज़ी में भी दमदार है.
पाकिस्तान की टीम अपनी पिछली गलतियों से सबक सीखकर भारत के खिलाफ उतरेगी. तो ऐसी उम्मीद है कि वो टीम इंडिया को कड़ी टक्कर दे.
आइये अब नज़र में आंकड़ों के जरिए जानते हैं दोनों टीमों का हाल
अब तक हुए कुल वनडे मुकाबले:
# वनडे क्रिकेट में दोनों टीमें 131वीं बार भिड़ने के लिए तैयार हैं. लेकिन उससे पहले हुए 130 मुक़ाबलों में भारत ने 53 और पाकिस्तान ने 73 मैच जीते हैं, जबकि चार मैच बगैर किसी नतीजे के ख़त्म हुए.
हालांकि पिछले दो दशकों की बात की जाए तो भारत, पाकिस्तान पर इक्कीस साबित हुआ है.
आखिरी बार हुई भिड़त:
# आखिरी बार भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच चंद रोज़ एशिया कप की जंग हुई थी. जहां पर टीम इंडिया ने आठ विकेट से पाकिस्तान को पस्त किया था.
एशिया कप में आमने-सामने:
# भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप में कुल 13 बार भिड़ी हैं. जिनमें भारत ने 7-5 से बाज़ी मार ली है. जबकि एक मैच बेनतीज़ा घोषित हुआ था. हालांकि वनडे फॉर्मेट में दोनों टीमों की टक्कर की बात की जाए तो भारत ने पाकिस्तान पर 6-5 से बढ़त बनाई आई है.
पिछले साल एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया था. जिसमें भारत ने मैच जीता और एशिया कप में पाकिस्तान पर अपना दबदबा बना लिया.
यूएई की धरती पर कौन रहा है भारी:
# भले ही एशिया में भारत ने बाज़ी मारी हो लेकिन जिस वतन में इस बार एशिया कप खेला जा रहा है वहां का बादशाह पाकिस्तान ही रहा है. यूएई में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 27 मैच खेले गए हैं. जिनमें से पाकिस्तान ने 19 और भारत ने 8 मैच ही अपने नाम किए हैं.
2008 से 2018 पिछला एक दशक:
# भले ही यूएई में भारतीय टीम पाकिस्तान के मुकाबले कमज़ोर रही हो लेकिन एशिया कप के इतिहास में पिछले एक दशक में टीम इंडिया का दबदबा रहा है. 2008 से एशिया कप के प्रारूपों की बात करें तो टीम इंडिया ने 5 मुकाबले जीते हैं जबकि पड़ोसी मुल्क 2 बार ही भारत को धूल चटा पाया है.
2008 में पाकिस्तान में खेले गए एशिया कप में भारत ने कराची में खेले गए दो मुकाबलों में से एक में पाकिस्तान को पटखनी दी थी. जबकि दूसरा पाकिस्तान ने जीता था. इसके बाद 2010 में श्रीलंका में खेले गए एशिया कप में भारत ने परचम लहराया था.
2010 से आगे बढ़ने पर 2012 के एशिया कप में भारत फिर जीता. लेकिन 2014 में ढाका में एक बार फिर हुए एशिया कप में पाकिस्तान ने बाज़ी मार ली. लेकिन 2016 में बांग्लादेश में टी20 फॉर्मेट में भारत को जीत मिली थी.
2010 के दशक में:
# पिछले 8 सालों में दोनों मुल्कों के बीच कुल मिलाकर 12 टक्कर हुई हैं. जिनमें से भारत 8 बार जबकि पाकिस्तान चार बार जीतने में कामयाब रहा है.
सबसे ज्यादा बार एशिया कप जीतने वाली टीम:
# भारतीय टीम एशिया कप के इतिहास में सबसे अधिक बार खिताब जीतने वाली टीम है. भारत ने छह बार इस खिताब पर कब्ज़ा जमाया है. जबकि पाकिस्तान सिर्फ 2 बार इस खिताब को जीतने में कामयाब रहा है.