वेस्टइंडीज के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से इविन लुईस ने खुद को किया बाहर
नए सीजन के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से इविन लुईस ने खुद को बाहर कर लिया है.
वेस्टइंडीज के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज इविन लुईस साल 2018-19 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से खुद को बाहर कर लिया है. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के द्वारा जारी किए गए नए सीजन के कॉन्ट्रैक्ट में जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, शाई होप और केमर रोच को तीनों फॉर्मेंट के लिए शामिल किया गया है.
लुईस साल 2016 में वेस्टइंडीज के लिए वनडे और टी-20 फॉर्मेट में डेब्यू किया था. लुईस को टी-20 फॉर्मेट का सबसे खतरनाक खिलाड़ी माना जाता है. ऐसे में लुईस ने देश के लिए छोड़ दुनिया भर के टी-20 लीग्स में खेलने पर जोर दे रहे हैं.
लुईस वेस्टइंडीज के लिए 35 वनडे और 17 टी-20 मैच खेल चुके हैं. वनडे में लुईस ने 1010 रन बनाए हैं जिसमें उनका सार्वधिक स्कोर नाबाद 176 रनों का रहा है. वहीं लुईस ने टी-20 में 157.44 की औसत से 529 रन बनाए हैं.
लुईस ही नहीं, वेस्टइंडीज के कई ऐसे क्रिकेटर हैं जो टी-20 लीग्स के आगे अपनी नेशनल टीम को प्राथमिकता नहीं देते हैं. इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम क्रिस गेल का है. गेल के अलावा आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, केरॉन पोलार्ड और सुनील नरने जैसे खिलाड़ी हैं जो वेस्टइंडीज के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में खुद शामिल नहीं किया है.
नए सीजन के सेंट्रल लिस्ट में शामिल होने वाले आठ क्रिकेटर ऐसे हैं जिन्हें टेस्ट क्रिकेट का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. वहीं कार्लोस ब्रेथवेट, एशले नर्श और रोमेन पोवेल को वनडे क्रिकेट के सेंट्रल लिस्ट में शामिल किया गया है.
तीनों फॉर्मेट में शामिल होने वाले खिलाड़ी: जेसन होल्डर, अल्ज़ारी जोसेफ, शाई होप और केमर रोच.
टेस्ट फॉर्मेट सेंट्रल लिस्ट: देवेंद्र बिशू, क्रेग ब्रैथवाइट, रोस्टन चेस, मिगुएल कमिन्स, शेन डोविच, शैनन गेब्रियल, शिमोन हेटमीर और कियरन पॉवेल.
वनडे फॉर्मेट सेंट्रल लिस्ट: कार्लोस ब्रैथवाइट, एशले नर्स और रोवमन पॉवेल.